अमृतकाल का पहला बजट 25 साल बाद के विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट : रश्मि खेत्रपाल

Spread This

फरीदाबाद : भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर आज अमृतकाल के पहले बजट पर बुद्धिजीवियों और व्यापार जगत से जुड़े लोगों के बीच एक परिचर्चा रखी गई। अमृत काल का पहला बजट विषय पर परिचर्चा में आर्थिक प्रकोष्ठ की भाजपा प्रदेश संयोजिका रश्मि खेत्रवाल, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल और आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डी.सी गर्ग ने बजट पर अपने विचार रखे । आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका रश्मि खेत्रवाल ने कहा कि यह बजट देश के अमृतकाल का पहला बजट है। जिसमें आगामी 25 साल का रोडमैप है और अमृत काल का यह पहला बजट 25 साल बाद के विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट है । उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं के सशक्तिकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, डवलपमेंट, वंचितों के विकास, सर्वसमाज को आगे बढ़ाने और किसानों को प्रोत्साहित करने वाला सर्वसमावेशी बजट है । बजट में हेल्थ सेक्टर को डवलपमेंट के साथ जोड़ा गया है। देश में मेडिकल कालेजों को अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने यूजी की सीटें 51 हजार से बढ़ाकर 99 हजार कर दी है।

इतना ही नहीं मेडिकल क्षेत्र में पीजी की सीट 34 हजार से बढ़ाकर 67 हजार कर दी है जोकि 107 प्रतिशत है। 2030 तक भारत 33 % ऑटोमोबाइल उत्पाद का निर्यात करेगा । 2030 तक भारत की एनर्जी खपत का 50% तक ग्रीन एनर्जी पर कन्वर्ट करने का टारगेट रखा है। 15000 करोड़ का बजट महिला और चाइल्ड विभाग के लिए निर्धारित किया है ताकि महिला सम्मान से जी सके । परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एजेंसी मोर्गन ने कहा है ‘भारत उगता हुआ सूरज और भारत के ये अंदर क्षमता है जो विश्व को लीड कर सकता है उन्होंने विश्व को कहा है भारत में इन्वेस्ट करो’। एम एस एम ई को बढ़ावा देने के लिए बिना कोलेट्रल के लोन देने का प्रोविज़न करना हो या इंडस्ट्री के सभी लाइसेन्स और अप्रूवल को सरल करने का कार्य करना इससे देश में व्यापार बढेगा और व्यापारी सशक्त होगा । आम जनता की इनकम को 7 लाख तक इनकम टैक्स फ्री करना एक सराहनीय कदम है इससे देश का माध्यम वर्ग सशक्त होगा । मोदी राज में आज गरीब लोगों का निशुल्क इलाज हो रहा है।

 

अस्पतालों में डाक्टरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। 157 नए नर्सिंग कालेज खोलने की सरकार की योजना है ताकि देश को क्वालीफाई नर्सें उपलब्ध हों और ट्रेंड नर्सों को विदेशों में भी मौका मिल सके। इसके लिए मोदी सरकार ने अनुदान देने की घोषणा की है। आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जी सी गर्ग ने बजट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण भारत ने रिसर्च में महत्वपूर्ण कार्य किया है । स्पेस हो चाहे कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी के मामले में भारत विश्व में उच्च स्तर पर पहुँच चुका है । देश ने नए नए रिसर्च के माध्यम से नेनो यूरिया, प्राक्रतिक फार्मिंग, मिलेट आदि को विकसित करने का कार्य किया है । देश के इंफ्रास्क्ट्रचर को मजबूत करने के लिए बजट में 10 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी देश को विकसित करना है तो उसके लिए विजन से काम करना होगा। परिचर्चा के दौरान उपस्थित बुद्धिजीवियों और व्यापारियों ने अनेक सवाल भी रखे, जिनका एक-एक कर जवाब दिया। इसके बाद पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब भी बेबाक तरीके से दिया गया।