राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सामाजिक समरसता महायज्ञ पूर्ण विधि विधान से संपूर्ण
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भावनाओं में बहकर समाज हित को न भूलें। भेदभाव को समाप्त करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी। जाति की राजनीति के कारण वैमनस्य पैदा हुआ। कर्म वह करें जिन्हे दुनिया सकारात्मक दृष्टि से याद करे। अपने लिए नहीं अपितु अपनों के लिए जिएं। हमेशा समाज हित में कार्य करें। अपने बौद्धिक के दौरान अनिल कुमार ने कहा कि चमड़ी – दमड़ी लगाकर समाज कार्य करने वाला स्वयं सेवक चाहिए। कर्मों पर नियंत्रण हो, जहां भी जाएं सदविचार लेकर आएं। समाज में भेद भाव करेंगे तो देशविरोधी लाभ उठाएंगे। इसलिए कभी भी जाति की राजनीति न करें।
बल्लबगढ़ में सेक्टर 65 के सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन पूर्ण विधि विधान से संपूर्ण हुआ। ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद के नाम से विशालकाय यज्ञ कुंड सहित कुल पांच महाकुंड स्थापित किए गए जिसमें विक्रमाद्वित्य नगर से काफी संख्या में बच्चों, महिलाओं सहित विभिन्न जाति एवं आयुवर्ग के लोगों ने आहुति डाली। इस आयोजन के लिए एक हजार घरों में संपर्क कर, प्रतिएक परिवार से एक चम्मच घी और ग्यारह रूपये एकत्रित किए गए। स्वयं सेवकों द्वारा समाज से एकत्रित हुए 40 किलो घी का उपयोग हवन कुंड में आहुति डालने में किया गया।
महायज्ञ में शामिल लोग अपने अपने घरों से हवन सामग्री लेकर आए थे। सामुदायिक भवन परिसर के प्रवेश द्वार पर जन कल्याण सेवा न्यास, वनवासी कल्याण आश्रम, गायत्री परिवार, डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, प्रचार विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल्स पर उपलब्ध जानकारी विशेष आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। महायज्ञ कुंड की परिक्रमा करने के उपरांत हलवा प्रशाद वितरण के साथ सामाजिक समरसता महायज्ञ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल कुमार, जिला संघचालक डॉ चंद्र शेखर, प्राध्यापक प्रांत प्रमुख डॉ पवन सिंह, जिला संघ कार्यवाह संतोष, पूर्व सैनिक सेवा परिषद से सेवानिवृत कर्नल गोपाल सिंह, सेवा जिला सह संयोजक राजेंद्र गोयल अधिवक्ता, जिला संपर्क प्रमुख विजय पाल, नगर कार्यवाह पुष्पेंद्र सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।