UPI के माध्यम से फ्रॉड करने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी से 50 हजार रुपए नगद बरामद
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्र के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी जगबीर की टीम ने UPI के माध्यम से फ्रॉड करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में रणजीत और मंगत सिंह का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बल्लबगढ के गांव रायपुर कलां के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से 27 फरवरी को थाना तिगांव के फ्रॉड के मामले गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगत सिंह ने शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार से 1 फरवरी को 50 हजार रुपए नगद लिए। आरोपी मंगत ने 50 हजार रुपए 01 फरवरी की शाम को ही मोबाईल फोन के नम्बर पर 50 हजार रुपए UPI के माध्यम से डाल दिये। मोबाईल पर MSG भी प्राप्त हुआ। लेकिन शिकायकर्ता 13 फरवरी को अपने खाते से पैसे निकालने गया तो बैक से पता चला की 50 रुपए का फ्रॉड ट्रांजैक्शन आने के कारण 50 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन बन्द कर दी गई है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाप मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियो से 50 हजार रुपए नगद व वारदात में प्रयोग करने वाली POS मशीन व् 3 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता।