पलवल में किसान मेला आयोजित
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) पलवल : वरिष्ठ पत्रकार महेश ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 को लेकर एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पलवल विधायक दीपक मंगला ने रिबन काटकर किया। इस दौरान विधायक द्वारा मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टालों का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा भी मौजूद रहे। मेले में किसानों की उपस्थिति न के बराबर रही। ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गई। वहीं विभागीय अधिकारी भी सिर्फ खानापूरी करते नजर आए। वीओ :- इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मोटे अनाज का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिसके पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि भारत के छोटे किसानों की ताकत बढ़े। मोटा अनाज छोटे किसान उगाते आते हैं। इन्हें सम्रद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री ने मोटे अनाज को श्री अन्न का नाम दिया है। उन्होंने कहा मोटे अनाज में भरपूर पोषक तत्व है। अब केंद्र सरकार ने मोटे अनाज के उपयोग, उत्पादन और निर्यात के लिए पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इस वर्ष को मोटे अनाज का वर्ष घोषित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इससे निश्चित तौर पर हमारे किसान वर्ग में भी खुशहाली आएगी। मोटे अनाज में भरपूर पोषक तत्व होने के कारण लोगों की इम्युनिटी पावर भी बढ़ेगी। इस तरह के मेलों से हमारे किसानों और लोगों को काफी फायदा होता है।
इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला और जिला अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा द्वारा तीन मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जोकि गांव – गांव जाकर किसानों और लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। वीओ :- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में लगाए गए एक दिवसीय किसान मेले में किसानों की कमी देखने को मिली। जबकि विभाग की ओर से किसान मेले को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में व्यापक इंतजाम किए गए थे। लेकिन प्रचार – प्रसार के अभाव में किसानों की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम रही। मेला परिसर में लगी कुर्सियां खाली दिखाई दी।