पंकज तिवारी (पप्पू तिवारी) के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को जरूरत की सामाग्री वितरण, लगा बधाईयों का तांता
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) प्रतापगढ़ : फिल्म अभिनेता व समाजसेवी पंकज तिवारी (पप्पू तिवारी) ने हर वर्ष की भांति इस बार भी अपने जन्मदिन पर अपने पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के तहसील पट्टी के रामराज प्राइमरी स्कूल में बच्चों को जरूरत की सामाग्री का वितरण कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, अध्यापिका सहित सर्वेश, जय राम पाण्डेय राही, लालजी वर्मा, अशोक जायसवाल, कौशलेन्द्र प्रताप, लक्ष्मी तिवारी आदि ने पंकज तिवारी के प्रति मन का उदगार व्यक्त किया और तहेदिल से जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दिया। सभी ने उनके स्वस्थ रहें, मस्त रहें और ऐसे ही समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहने की कामना किया। बता दें कि अभिनेता पंकज तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी भोजपुरी की कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर अभिनेता नजर आ चुके हैं। जिनमें से प्रमुख कई फिल्में उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, स्वीटी छाबड़ा सहित कई हीरो हीरोइन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। वे अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
पप्पू तिवारी अभिनय करने के साथ ही साथ समाज सेवा में भी तत्पर रहते हैं। वे हमेशा जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहते हैं और हर संभव मदद करते हैं। उन्होंने कोरोना काल में भी मुंबई, वापी और अपने पैतृक गांव परमीपट्टी, तहसील पट्टी, जिला प्रतापगढ़ में भी बहुत से लोगों की हर संभव मदद किया। जिससे समाज में व उनके क्षेत्र में लोग उनके इंसानियत की मिसाल देते रहते हैं। चहुँओर से जन्मदिन पर मिल रहे बधाई व शुभकामनाएं से अभिभूत होकर आभार व्यक्त करते हुए पंकज तिवारी ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि पंकज तिवारी के समाज सेवा कार्य में उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी तिवारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और हर कदम पर उनका साथ देती हैं। जहां वे नहीं पहुंच पाते हैं, वहां उनकी धर्मपत्नी पहुंचकर उनके सामाजिक कार्यों को पूरा करती हैं। इस बार प्राइमरी स्कूल पट्टी में लक्ष्मी तिवारी ने पप्पू तिवारी की जगह बच्चों को जरूरत की सामग्री, जलपान व मिष्ठान का वितरण किया।