निरहुआ को फिल्मों में हमेशा दो बीबी के चक्कर में फंसाने वाले डायरेक्टर मंजुल ठाकुर ने की एक नई शुरूआत, फिल्म ‘एक दिन की सास’ की शूटिंग बस्ती में
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : भोजपुरी सिनेमा के एक ऐसे फिल्म निर्देशक, जिन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इंटरटेनमेंट का नजरिया ही बदल दिया। जी हां! हम बात कर रहे हैं फिल्म डायरेक्टर मंजुल ठाकुर की, जिन्होंने जुबलीस्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ‘राजा बाबू’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-3’, ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ आदि भोजपुरी फिल्मों की सफल मेकिंग कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। मजे की बात यह है कि मंजुल ठाकुर हर फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ को हमेशा दो बीवी के चक्कर में फंसा देते हैं और वे कैसे निकलते हैं, वही फुल एंटरटेनिंग ट्विस्ट होता है। इन सबमें उनका साथ देते हैं फिल्म लेखक अरबिंद तिवारी और डीओपी (छायांकन) सरफराज खान। ऐसे में मंजुल ठाकुर अपना पैंतरा बदलते हुए अब एक नया दांव खेला है। पहले की फिल्मों में सास दो बहुओं को मैनेज करने में परेशान रहती थी। लेकिन अब मामला बहुत उल्टा नजर आ रहा है, सास एक ही दिन के लिए क्यों है? बहू कौन होगी और बेटा कौन होगा? इस बार क्या नया गुल खिलने वाला है? यह सब झमेला सवाल के रूप में खड़े हो गए हैं।
इन सवालों का जवाब तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल मंजुल ठाकुर के कुशल डायरेक्शन में भोजपुरी फिल्म ‘एक दिन की सास’ की उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के बहादुरपुर गांव में विधिवत पूजा अर्चना के साथ मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि एंटर10 टेलीविजन प्रा.लि. प्रस्तुत इन असोसिएशन विद श्री आदया इंटरटेनमेंट बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘एक दिन का सास’ निर्मित की जा रही है। फिल्म के कलाकार काजल राघवानी, आकांक्षा दूबे, जय यादव, किरण यादव, प्रेम दूबे, पुष्पेंद्र राय, श्वेता वर्मा, रिंकू भारती, गोपाल चौहान, सुजीत सार्थक, रमजान, पार्थ मिश्रा हैं। फ़िल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह, श्री आदया इंटरटेनमेंट हैं। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। छायांकन सरफराज आर खान का है। कहानी व संवाद अरबिंद तिवारी, पटकथा मंजुल ठाकुर व अरबिंद तिवारी ने लिखा है। संगीतकार ओम झा हैं। कला रणधीर एन. दास, कॉस्टयूम कविता सुनीता का है।