चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन की नई पहल,’ ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही दो अवधी फिल्म का किया मुहूर्त

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज):  अपनी धुन के पक्के निर्बल व असहाय लोगों की मदद में आगे रहने वाले खिलाड़ी, गायक, नायक व फिल्म निर्माता ‘चुन्नू सिंगापुरी’ सिंगापुर में रहने के बावजूद भी अपने पैतृक माटी उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया से हमेशा जोड़कर रहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने लोकल भाषा में हिंदी फिल्म ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में ही शुरू किया है। साथ ही विधिवत पूजा अर्चना करके दो अवधी फिल्म ‘दामन’ व ‘दौड़’ का भव्य मुहूर्त भी किया है। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि जो भी फिल्म निर्माता कम बजट में फिल्म बनाना चाहते हैं, वे चुन्नू सिंगापुरी बैनर से जुड़कर फिल्म निर्देशक अशोक अत्रि के नेतृत्व में फिल्मों का निर्माण कर सकते हैं और उनका जो भी लागत होगा, वह पूरा का पूरा उन्हें वापस मिलेगा। जिससे फिल्म निर्माताओं को बहुत बड़ा बल मिलने वाला है और बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने का साहस प्रोड्यूसर जुटा पाएंगे।

चुन्नू सिंगापुरी अपने मन का उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘अपनी पहली भोजपुरी फिल्म में भले ही मैं करोड़ों रुपये का नुकसान कर चुका हूं, किंतु अब किसी और फिल्म निर्माता का नुकसान नहीं होने दूंगा।’ वाकई चुन्नू सिंगापुरी ने एक नया मिसाल पेश किया है। गौरतलब है कि ‘चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन’ के बैनर तले निर्मित की जा रही हिंदी फ़िल्म ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों में बिग लेबल पर की जा रही है। जिससे देवरिया व आसपास के क्षेत्रों में हर्ष की लहर है। लोगों इस बात की उत्सुकता है कि चुन्नू सिंगापुरी अपने क्षेत्र और अपने गाँव जवार में सिंगापुर से आकर फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं।  चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन प्रस्तुत हिन्दी फिल्म ‘जिला देवरिया’ के कुशल निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री संभाल रहे हैं। इस फिल्म की निर्मात्री रेणु पाठक हैं। फ़िल्म के लेखक संदीप कुशवाहा हैं।