नेपाल से कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी के विजयी जुलुस में गांव के मंदिर पर ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

Spread This

फरीदाबाद : हौंसलों से मिली जीत के गवाह हरीश शर्मा जिन्होंने इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। नेपाल से पदक जीतकर अपने पैतृक गांव पलवली पहुंचने पर ग्रामीणों परिजनों के साथ विजयी जुलूस निकाला। गांव के मंदिर पर उपस्थित गांव वालों ने विजेता खिलाडी की आरती उतारी, फूल मालाएं पहनाई एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। ढ़ोल – नगाड़े की थाप पर जमकर डांस किया, पटाखे चलाकर जश्न मनाया और विदेश में भारतीय तिरंगे का गौरव बढ़ाने वाले फरीदाबाद के खिलाड़ी हरीश शर्मा का जबरदस्त स्वागत किया। खेल प्रतिभा का पर्याय बन चुके हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिएक स्पर्धा में अपना लौहा मनवाकर कीर्तिमान बनाते आए हैं। ऐसा ही एक नया कारनामा करने वाले जिला फरीदाबाद के गांव पलवली निवासी हरीश शर्मा ने इंक्लाइन बेंच प्रेस इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 76 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर दिखाया है। उनकी इस उपलब्धि पर पलवली गांव में आज दिनभर जश्न का माहौल रहा। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 10 मार्च से 13 मार्च 2023 को आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ग्रेटर फरीदाबाद के गांव पलवली निवासी हरीश शर्मा ने 76 किलो भार वर्ग में खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

 

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय चयन लिफ्टिंग के चीफ संदीप कड़वासरा ने बताया कि हरीश शर्मा ने बेहतर तैयारी की और देश के लिए मेडल जीता है। इसके लिए देश को इन पर गर्व है। इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, किर्गिस्तान, भूटान और श्रीलंका देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कांस्य पदक विजेता हरीश शर्मा का अपने गांव पलवली पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया है। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, लच्छी राम शर्मा, निवर्तमान मनोनीत पार्षद बिजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने भगवान परशुराम का चित्र हरीश शर्मा को भेंट कर सम्मानित किया।  गांव के मंदिर पर पंडित घनशी राम, बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन, डॉ सुखबीर सैनी, संजय कौशिक चेयरमैन, राजपाल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा,हरीश के पिता राकेश, नीलम सिंह कोच, माता लीलावती, दादा गणेश लाल शर्मा, भाई जयभगवान, पत्नी प्रियंका शर्मा, विवान-विशाखा ( जुड़वां बच्चे ) सहित आस-पास के गांव वालों और शहर वासी बधाई देने पहुंचे।