दो बच्चों को रोजगारपूरक शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान की समर्थ फाउण्डेशन ने

Spread This

फरीदाबाद :  जीवन में सफलता के लिए आज के समय में रोजगारपूरक शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण मूल्य है। इसी कथन को धरातल पर उतरने के लिए समर्थ फाउण्डेशन ने गरीब बच्चों को रोजगारपूरक शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते रहते है। हमारे आपके शहर के दो जरूरतमंद बच्चों को समर्थ फाउण्डेशन ने भरपूर सहयोग किया।

यह दोनों बच्चे रोजगारपूरक शिक्षा प्राप्त करें सके। समर्थ फाउण्डेशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने स्किल इंडिया स्कीम के माध्यम से मोहित और राम प्रोफेशनल टे्रनिंग की शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग किया। समर्थ फाउण्डेशन और एसआर स्केलेटर एजुकेशन एलएलपी के माध्यम से इन दोनों ने एनएसडीसी और स्किल इंडिया से अपना कोर्स सफलतापूर्वक किया है। इन दोनों बच्चों और इनके परिवारों ने फाउण्डेशन का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि हम आगे भी ऐसे जरूरतमंद बच्चों की सहायता करते रहेगें व वह रोजगारपूरक शिक्षा लेते रहेगें।