श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने दी बधाई, विद्यार्थियों में खुशी का माहौल
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के 12 विद्यार्थियों को कोर्स पूरा होने से पहले ही नौकरी मिल गई है। विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट मिलने पर प्रसन्नता जताई है और कुलपति श्री राज नेहरू ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बी. वॉक. मेक्ट्रोनिक्स और रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के 10 विद्यार्थियों को नियुक्ति मिली है। इन्हें एडिसॉफ्ट टेक्नोलॉजिस ने चयनित किया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के इंडस्ट्री इंटीग्रेशन डिपार्टमेंट के संयुक्त निदेशक विनीत सूरी ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रवीण, सुमित, डोरी लाल, राहुल, सुधांशु, कोमल, यश, मयंक, प्रिंस और सन्नी को नियुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि यह सब 2020-23 बैच के विद्यार्थी हैं। कोर्स पूरा होने से पहले ही इन सबको नियुक्ति मिल गई है।
इसी तरह से बी. वॉक टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग की छात्रा अंजलि और बी. वॉक मेकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग की छात्रा रिंकी को भी ऑटो इग्निशन ने वोकेशनल इंजीनियरिंग के पद पर चयनित किया है। इन छात्राओं का भी कोर्स जारी है। डिग्री पूरी होने से पहले उन्हें प्लेसमेंट मिल गया है। पढ़ाई पूरी होने से पहले ही रोजगार मिलने पर इन विद्यार्थियों में उत्साह है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और इंडस्ट्री इंटीग्रेशन डिपार्टमेंट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि सभी विद्यार्थियों कोर्स पूरा होने से पहले ही प्लेसमेंट मिल जाए। यह सब विश्वविद्यालय की दोहरी एकीकृत प्रणाली के कारण संभव हो पा रहा है। विश्वविद्यालय और इंडस्ट्री के बीच संबंध प्रगाढ़ हैं। कुलपति श्री राज नेहरू कहा कि ऑन द जॉब ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी इंडस्ट्री के साथ जुड़ते हैं। इससे उनका टैलेंट और आत्मविश्वास बढ़ता है। इस प्लेसमेंट के लिए उन्होंने विद्यार्थियों के साथ- साथ विश्वविद्यालय के डिप्टी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास भदौरिया और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. वैशाली माहेश्वरी को बधाई दी।