प्रथम अनुकल्प इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 26 मार्च को
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) लखनऊ । नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल साथ ही फिल्म सम्मान समारोह का आयोजन 26 मार्च को संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है। जिसके प्रस्तुतकर्ता हैमर एंड फिक्स लखनऊ है। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री बिर्जेश पाठक (उत्तरप्रदेश),स्पेशल गेस्ट मंत्री श्री अरुण सक्सेना,श्री आशीष पटेल है। फिल्म फेस्टिवल के प्रचारक रामचंद्र यादव ने बताया की देश-विदेश से अभी तक 300 से ज्यादा फिल्में आ चुकी है जिसमें 10 चयनित फिल्में दिखाई जाएँगी। साथ ही लखनऊ से जुड़े सोशल मीडिया इन्फुलेंसर का टॉक शो भी होग।
इस फिल्म फेस्टिवल के आयोजक अनुकल्प फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की युवा निदेशक डॉ शताक्षी प्रेमसन और एसोसिएट चित्रगुप्त आर्ट्स है। इस फेस्टिवल में हिंदी,इंग्लिश,मराठी,साउथ, बंगाली,गुजरती भाषा की फिल्में देखने को मिलेगी । 26 मार्च रविवार को आयोजित फेस्टिवल 11 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक होना तय हुआ है। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी,इंटरनेशनल मॉडल व अभिनेता सूचि कुमार,राव रणविजय, शैलेंदर कुमार,मयंक दुबे,उपनिर्देशक फिल्म बंधू दिनेश सहगल,पलक फेम निर्देशक शैलेश श्रीवास्त्व ,निर्माता मधुप श्रीवस्तव ,शशिनाथ दुबे ,अभिषेक नारायण,अभिनेत्री तूलिका बनर्जी,पुनिता अवस्थी, मुस्कान खान, अदिति दीक्षित,डीओपी शिवा चौधऱी जैसे दिग्गज आ रहे है।