बिहार में चुनावी काल में सरकार मेहरबान, ग्रामीण सड़क और पुलों के लिए 15 हजार करोड़ जारी
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग को 15 हज़ार करोड़ का सौगात मिला है। इसमें ग्रामीण सड़क व पुल का उद्घाटन शिलान्यास और शुभारम्भ शामिल है। इसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना टोला संपर्क योजना की सड़कें और मरम्मत होने वाली सड़कें व अन्य योजना की सड़कें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 15 हज़ार करोड़ रुपए सड़क व पुल का शिलान्यास उद्घाटन व शुभारंभ करेंगे। इसमें 7 हज़ार 200 करोड़ रुपए के 7 हज़ार रोड व 200 करोड़ के 80 पुल का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं 1900 करोड़ रुपए के दो हज़ार रोड व 95 करोड़ के 30 पुल का उद्घाटन होगा। 5500 करोड़ के 5 हज़ार रोड और 150 करोड़ रुपए के 50 पुल का शुभारंभ होगा।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पूरे राज्य में कुल 59 हज़ार किलोमीटर सड़कें बननी है जिसमें करीब 39 हज़ार 781 हज़ार किलोमीटर सड़क व 447 पुल बन चुका है और 17 हज़ार किलोमीटर सड़क व 300 पुल बनने की प्रक्रिया में है। इस योजना में कुछ सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। कुछ सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलनी बाकी है। वहीं कुछ सड़कों का टेंडर फाइनल हो गया है और कुछ का टेंडर फाइनल होने वाला है।
नई सड़क मरम्मत नीति के तहत पूरे राज्य में 36 हज़ार सड़कों की मरम्मत होनी है जिसमें इस वर्ष करीब 19 हज़ार 500 किलोमीटर सड़कें मरम्मत होगी और सभी सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें 1800 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत हो चुकी है और 14 हज़ार किलोमीटर से ऊपर सड़कों का टेंडर फाइनल हो चुका है। मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना में कुल 4643 टोले को मुख्य सड़क से जोड़ना है जिसमें 4400 टोले को मुख्य सड़क से जोड़ा जा चुका है।