निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘डोलिया कहांर’ को डायरेक्ट करेंगे निर्देशक देव पांडेय

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) मुंबई । हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने खेसारी लाल यादव स्टारर वीर हनुमान की घोषणा की थी। जिसे किए महज एक वीक भी पूरा नहीं हुआ है। वही एक रत्नाकर कुमार ने एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी हैं। जी हां आपने सही सुना है वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले अब भोजपुरी फिल्म ‘डोलिया कहांर’ की घोषणा की गई है। जिसके निर्देशन की बागडोर निर्देशक देव पांडेय संभालने वाले हैं। और इस फिल्म का लेखन अरविंद तिवारी करने वाले है।

लिंकः https://www.instagram.com/p/CqXlZiDsoe5/?igshid=YmMyMTA2M2Y= निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने ऑफिस में देव पांडेय के साथ खड़े हैं और तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि अनाउंसिंग फिल्म डोलिया कहांर डिरेक्टर बाय देव पांडेय, प्रोड्यूस बाय रत्नाकर कुमार, रिटेन बाय अरविंद तिवारी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की लोकेशन का भी जिक्र कर दिया है कि फिल्म भारत के किन किन राज्यों में शूट होने वाली है। पोस्ट में रत्नाकर कुमार ने यूपी और बिहार को टैग किया है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म यूपी और बिहार में शूट होने वाली है। इस अनाउंसमेंट से भोजपुरी दर्शकों में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। क्योंकि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनी अधिकतर फिल्में फैमेली ओरियंटेड फिल्म होती हैं। जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। देव पांडेय के निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘डोलिया कहांर’ के नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि एक पारिवारिक परिवेश वाली फिल्म होने वाली है। खैर इस बात का खुलासा तो रत्नाकर कुमार ही कर सकते हैं हम तो सिर्फ एक अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म फैमेली के साथ बैठकर देख सकते है।

 

लिंकः https://www.instagram.com/p/CqVPjFpsYoG/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

इसके साथ ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने दो फिल्में निर्देशक धीरू यादव के साथ दो फिल्में साइन की है वही इन फिल्मों की कहानी धर्मेंद्र सिंह लिखेंगे।