विमल पांडेय, रूपा मिश्रा, अंकिता और मुरली लालवानी की फिल्म ‘गंगा तेरी मैली हो गई’ का भव्य मुहूर्त संपन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) हीरो-हीरोइन के संवाद और क्लैप के साथ ‘गंगा तेरी मैली हो गई’ का विधिवत मुहूर्त मुरली लालवानी ने किया । विमल पांडेय, रूपा मिश्रा की ‘गंगा तेरी मैली हो गई’ के मुहूर्त पर अस्सी-नब्बे के दशक की याद ताज़ा हो गई । फ़िल्म एक्टर विमल पांडेय और क्यूट एक्ट्रेस रूपा मिश्रा इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म में काम कर रहे हैं।

इन दिनों वे लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ‘एस पी देवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी फिल्म के सेट पर भव्य पैमाने पर बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘गंगा तेरी मैली हो गई’ का धूमधाम से मुहूर्त भी किया गया। मुरली लालवानी कृत भोजपुरी फिल्म ‘गंगा तेरी मैली हो गई’ का भव्य मुहूर्त लखनऊ के अद्द्या लॉन व रिसॉर्ट में किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल मंच पर गणेश जी की प्रतिमा पर हार, पुष्प, मिष्ठान चढ़ाकर व धूप, अगरबत्ती करके तथा नारियल फोड़कर विधिवत पूजा अर्चना करके मुहूर्त किया गया। फिल्म के शुभ मुहूर्त पर लाइट, कैमरा, क्लैप और एक्शन के साथ फ़िल्म के हीरो विमल पांडेय, रूपा मिश्रा और नवोदित अदाकारा अंकिता के संवाद अदायगी के  साथ शॉट देकर मुहूर्त संपन्न किया गया। कैमरा, क्लैप, एक्शन और फ़िल्म के हीरो-हेरोइन साथ एक लघु दृश्य का फिल्मांकन करके फिल्म का मुहूर्त बहुत दिनों बाद देखने को मिला। जिससे 80 और 90 के दशक की फिल्मों के मुहूर्त की याद ताजा हो गई। लग रहा है

 

कि अब वाकई भोजपुरी सिनेमा बुलंदी छू रहा है और वह दिन दूर नहीं जब मल्टीप्लेक्स में भी भोजपुरी फिल्मों का शो हॉउसफुल होने लगेगा। गौरतलब है कि बड़ी सोच व बड़े कमाल के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर मुरली लालवानी जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वह काफी बेहतरीन और हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक होती है। जहां एक ओर बतौर निर्माता मुरली लालवानी की दिनेश लाल यादव निरहुआ और ऋतु सिंह स्टारर विजयपथ सिनेमाघरों में सफलता का परचम लहरा रही है। वहीं लेखक, निर्देशक मुरली लालवानी की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘एसपी देवी’ की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में की जा रही है और उसी फिल्म के सेट पर एक और नई फिल्म ‘गंगा तेरी मैली हो गई’ का विधिवत मुहूर्त उन्होंने किया। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में हीरो विमल पांडेय हैं, हीरोइन रूपा मिश्रा हैं। वहीं एक और हीरोइन को इस फिल्म में लांच किया जा रहा है जिनका नाम अंकिता है। न्यूज़ रिपोर्टर से एक्ट्रेस बनी अंकिता इस फिल्म से सिनेमा के रुपहले पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर रही हैं।

 

इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार उमेश सिंह, अमोल चौघुले, राजा भोजपुरिया, देवेश यादव, राखी जयसवाल, ज्योति मिश्रा, लक्ष्मण पाटिल, मुरली लालवानी, जय यादव, मीनू सिंह, शैलेंद्र सिंह हैं। साथ ही इस फिल्म में काफी नए कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेंगे। इस फ़िल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक मुरली लालवानी हैं। छायांकन विकास पांडेय कर रहे हैं। संगीतकार राजा भोजपुरीया, पब्लिसिटी डिजाईनर प्रशांत, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। डांस ज्ञान सिंह व विवेक थापा, मारधाड़ राजू सिंह, कला राजकुमार, प्रोडक्शन कंट्रोलर लक्ष्मण पाटिल हैं।