‘माता की चौकी’ का ट्रेलर एंटर10 रंगीला पर, निर्माता हैं अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह, अनीता कुमारी
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) चैत्र नवरात्रि में माँ जगत जननी की भक्ति से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म ‘माता की चौकी’ का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक्टर अवधेश मिश्रा के वॉइस ओवर के साथ माँ की महिमा की गुणगान से होती है। माता के अनन्य भक्त के रूप में अवधेश मिश्रा को दिखाया गया है। उनकी पत्नी बनी माया यादव और बेटी बनी रक्षा गुप्ता पर दुःखों का पहाड़ तब टूट पड़ता है
जब भूमाफिया राज प्रेमी की नजर माता की चौकी की जमीन पर पड़ती है। माता का परम भक्त अवधेश मिश्रा को जलील करके मार दिया जाता है और माता की चौकी की जगह हड़प ली जाती है। फिर माँ जगदम्बा कैसे उस दुःखी, बेसहारा परिवार का सहायता करती हैं, कैसे माता की भक्ति का अलख जगाने वालों का माँ रक्षा करती हैं। फ़िल्म माता की चौकी का ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म बहुत ही बेहतरीन बनाई गई है। यह फ़िल्म लोगों में भक्ति और श्रद्धा भावना बढ़ाने का कार्य करेगी। इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ने सजीव अभिनय किया है। दुष्ट, पापियों का नाश व संहार करने वाली माता जी के किरदार में शुभी शर्मा हूबहू माँ जगदम्बा लग रही हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार शुभी शर्मा, रक्षा गुप्ता, अवधेश मिश्रा, रितेश उपाध्याय, जे. नीलम, माया यादव, राज प्रेमी, दीप्ति तिवारी आदि हैं।
लिंकः https://youtu.be/kd9hrt3Gsbk
एंटर10 टेलीविजन प्रा. लि. प्रस्तुत व इन एसोसिएशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन और भोला पार्वती फिल्मस के बैनर तले निर्मित की गई फ़िल्म माता की चौकी के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और अनीता कुमारी हैं। हमेशा बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग करने वाले निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) में उम्दा निर्देशन किया है। मुख्य सहायक निर्देशक रत्नेश सिन्हा हैं। गीतकार सुरेंद्र मिश्रा और शेखर मधुर हैं। छायांकन समीर जहांगीर, डी.आई. इंद्रदेव यादव ने किया है। कहानी, पटकथा और संवाद सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। संकलन गोविन्द दुबे, मारधाड़ इकबाल सुलेमान, बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव, नृत्य प्रवीण सेलार, कला अवधेश राय का है। प्रोमो एडिटर विकास पवार, प्रोडक्शन कंट्रोलर जे.पी और मंतोष हैं। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो में किया गया है। पब्लिसिटी डिज़ाइन नरसू ने किया है।