प्राचीन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में संगीत मय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद । प्राचीन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में संगीतमय सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी आचार्य कृष्णा जी महाराज काशी वाले ने संगीत मय सुन्दरकाण्ड पाठ भक्तजनों को सुनाया। इस अवसर पर इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी डा. विमल पाल, डा. प्रदीप गुप्ता, डा. सुनील कुमार, डा. राजेश मदान, डा. अमित जैन, डा. मानव शर्मा, रामबीर भड़ाना, पुरूषोत्तम, शोभित आजाद, भूपेन्द्र श्योराण, सिद्धपीठ काली मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू, हरिओम, सुनीता, राजकुमार, दीपांशी अरोड़ा, रंजीत कुमार, विजेन्द्र चंदीला, आकाश कश्यप, डा. मनसा पासवान, भुवन चतुर्वेदी, पवन ठाकुर, स. गुरजीत सिंह उर्फ मोन्टू, महेश अग्रवाल, राजेश डोगरा, मनीष साहू, डेविड नरोना, मीना नरोना विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन कमल नरोना, प्रधान रवि कुमार, उपाध्यक्ष नवीन तथा कानूनी सलाहकार डा. तरूण अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का भगवा पटका पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधान रवि कुमार व कानूनी सलाहकार डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर की मान्यता है। दूर-दराज से श्रद्धालु प्रत्येक मंगलवार को यहां आते है और मन्नत मांगते है। आज मंदिर परिसर में संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। जिसमें कई कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मथुरा से आए कालाकारों ने मयूर नृत्य व फरीदाबाद के कलाकारों ने शिव.पार्वती की झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम समापन अवसर पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया।