सर्वसमर्थ परमात्मा हैं प्राणिमात्र के हितैषी – आचार्य अभिषेक शुक्ल जी

Spread This

फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा सुप्रीम रॉयल विला बैंकेट हॉल सीकरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर आचार्य अभिषेक शुक्ल जी ने कथा वाचन करते हुए कहा कि कोई ऐसा महानुभाव,सदाशय, उदार,गुणनिकेत,प्रतिवेशी,पड़ोसी हमारे साथ हो जो प्रत्येक सुख-दुःख में,उत्थान-पतन में,जीवन-मरण में हमारा निर्वहन करता हो परन्तु कभी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष अपने द्वारा प्रदत्त सहायता का वर्णन न करता हो तो ऐसे महानुभाव को कभी हम विस्मृत करना चाहेंगे कदापि नहीं,वह परमप्रभु सर्वसमर्थ परमात्मा ऐसा ही सहयोगी है हम सभी प्राणिमात्र का,उसके साथ रहना हमारा सौभाग्य है और उसे विस्मृत करना हमारा सबसे बड़ा दुर्भाग्य । प्रह्लाद चरित्र में कहा की हमारे यहां इतिहास में आस्तिक को भगवान का दर्शन कराने वाले विविध महापुरुष हुए पर प्रह्लाद जी महाराज ने एक नास्तिक को भगवान का दर्शन कराया यही प्रह्लाद चरित्र की विशेषता है l रामजन्म आदि कथाओं का वर्णन करते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पावन कथा भी हुई ।

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि ठाकुर जी की असीम अनुकम्पा से श्रीमद्भागवत कथा पुराण में काफी संख्या में श्रद्धालु जन कथा श्रवण कर कृतार्थ हुए l गोपाल शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। श्रीमद् भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा , वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, ज़िला महामंत्री मूल चंद मित्तल , महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया, भाजपा ज़िला विस्तारक मनजीत सिंह जांगड़ा, रविन्द्र तोमर , राज कुमार वोहरा, काली दास गर्ग, विश्व हिन्दू पारिषद के विभाग अध्यक्ष प्रेम गोयल, अरुण बजाज, देवेन्द्र गुप्ता व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे l