श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर हुआ कृष्ण लीला का वर्णन
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद ,06 अप्रैल। गोपाल शर्मा का कहना है कि भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है । भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा सुप्रीम रॉयल विला बैंकेट हॉल सीकरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर आचार्य अभिषेक शुक्ल जी ने कहा कहा कोई ऐसा महानुभाव,सदाशय, उदार,गुणनिकेत,प्रतिवेशी,पड़ोसीहमारे साथ हो जो प्रत्येक सुख-दुःख में,उत्थान-पतन में,जीवन-मरण में हमारा निर्वहन करता हो परन्तु कभी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष अपने द्वारा प्रदत्त सहायता का वर्णन न करता हो तो ऐसे महानुभाव को कभी हम विस्मृत करना चाहेंगे कदापि नहीं,वह परमप्रभु सर्वसमर्थपरमात्मा ऐसा ही सहयोगी है
हम सभी प्राणिमात्र का,उसके साथ रहना हमारा सौभाग्य है और उसे विस्मृत करना हमारा सबसे बड़ा दुर्भाग्य । माखन चोरी,मृदा भक्षण,काली मर्दन,गोवर्धन लीला आदि का बड़ा मार्मिक वर्णन किया इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ जी, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ,विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा , संदीप जोशी ,मूलचंद मित्तल,सुमन बाला पंकज रामपाल, आदि उपस्थित रहे l