मिली बम्पर ओपनिंग रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रिंस राजपूत और इला पांडेय की मल्टीस्टारर ‘राम कृष्ण बजरंगी’ को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी) 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘राम कृष्ण बजरंगी’ को शानदार बम्पर ओपनिंग मिली है। आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई सुपरस्टार रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रिंस सिंह राजपूत, इम्तियाज़ असलम, इला पाण्डेय, पूनम दूबे, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही स्टारर भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी को उत्तर प्रदेश के कई सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है। इस फिल्म को विमल पांडेय एंटरटेनमेंट फ़िल्म वितरक कंपनी ने रिलीज किया है।

गौरतलब है कि वाराणसी के आनंद मन्दिर में पहला दिन पहला शो हाउस फुल रहा, दूसरा और तीसरा शो को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और इस फ़िल्म की खूब सराहना की। इस मौके पर इस फिल्म की निर्मात्री इला पाण्डेय, कलाकार वीणा सहाय, सचिन श्रीवास्तव, अपर्णा गिरि, रागिनी राय, राहुल राजपूत, मोहित अग्रवाल, राम लखन, आर्ट डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, प्रोडक्शन सहायक शशांक द्विवेदी, मुख्य अथिति दिग्विजय सिंह, शेखर पाण्डेय, राजेश गिरि, भरत गुप्ता, अरविंद भटनागर, अरविंद तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। इस फिल्म में मां का रोल करने वाली वीणा सहाय ने सबसे पहला टिकट खरीद कर शुभारंभ किया। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने पर अभिनेत्री व फिल्म निर्मात्री इला पांडेय ने दर्शकों के साथ फिल्म देखा और सभी का रिएक्शन भी देखा। मिल रहे फ़िल्म के अच्छे रिस्पांस पर उन्होंने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उम्मीद है कि आगे भी यह फ़िल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। अभिनेत्री से निर्मात्री बनी इला पांडेय इस फिल्म की निर्मात्री हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक इस्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘राम कृष्ण बजरंगी’ सम्पूर्ण पारिवारिक व अश्लीलता से अलग, एक संदेशपरक कहानी से भरपूर है, जिसमें एक संदेश गया है समाज में। इस फिल्म की कथा पटकथा स्व० असलम शेख ने लिखा है। संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार स्व० धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर सिंह उजाला, कमल यादव हैं। विशेष सहयोग जाने माने फिल्म निर्देशक स्व० असलम शेख का है। मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डे, राकेश मिश्रा, प्रिंस सिंह राजपूत, इम्तियाज़ असलम, संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, पूनम दूबे, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही, संतोष पहलवान, वीणा सहाय, अपर्णा पाठक, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, संजीव मिश्रा व बृजेश त्रिपाठी हैं।