निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वावधान में आज श्री देव गुरु बृहस्पति देव के अनन्य भक्त ब्रह्मलीन गुरु जी श्री महावीर प्रसाद कंसल जी की जयंती के मौके पर वीरवार को सेक्टर चार स्थित पटेल नगर झुग्गियों में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा बीपी यूरिक एसिड शुगर की जांच के साथ-साथ अपनी आंखों की टेस्टिंग भी कराई। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव रहे अजय गौड़, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज, व्यापारी नेता प्रेम खट्टर, बहुजन समाज पार्टी से जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव रहे अजय गौड़ ने कहा कि इस तरह की बस्तियों में इस तरह के आयोजन अच्छी पहल है। उन्होंने श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा निशुल्क एलोपैथिक डिस्पेंसरी संचालन और फ्री दवाएं देने के साथ-साथ निशुल्क नेत्र जांच तथा नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर पैथ लैब और अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की सराहना की। उन्होंने कहा की मनोहरलाल सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। इस तरह की संस्थाएं उसमें अपना सहयोग देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।
इस मौके पर परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बड़ा पुण्य का कार्य दूसरा कोई नहीं है। जबकि फार्मेसी काउंसिल ऑफ हरियाणा के चेयरमैन धनेश अदलखा ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना वास्तव में एक अच्छी पहल है। स्लम बस्तियों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं की जरूरत है। जोकि यह संस्था उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ इस प्रकार के सामाजिक आयोजन करने वाली एक अग्रणी संस्था है और इसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारी ट्रस्टी और सदस्य बधाई के पात्र हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की संस्थाएं देश और समाज को सामाजिक एवं धार्मिक उन्नति की ओर अग्रसर करती हैं। इस मौके पर संस्था के प्रधान सुनील मित्तल, सरपरस्त श्रीमती कमला देवी, महासचिव बनवारी लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य श्री देवेंद्र गर्ग, मूलचंद मंगला, नरेंद्र बंसल, नवीन वर्मा, चौधरी राजपाल सिंह, संदीप बंसल, मनीष कंसल, संजय गुप्ता, मनीषा कंसल, दिनेश मंगला सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।