दिल्ली शराब घोटाला: CM केजरीवाल से CBI की पूछताछ जारी, विरोध करने पहुंचे हरियाणा के कई नेता हिरासत में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन देने के विरोध में आज हरियाणा के आप नेता दिल्ली पहुंचे। यहां केजरीवाल के समर्थन में उतरे हरियाणा के आप नेताओं ने अंधेरिया मोड़ और पीरागढ़ी चौक पर प्रदर्शन शुरू कर नारेबाजी की।
वहीं इस दौरान आप नेता और वर्कर सड़क पर लेट गए, लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें उठाकर ले गई। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, डॉ. अशोक तंवर सहित सभी नेताओं को बस में बैठाया ले गई। बताया जा रहा है कि थाने में आप नेता के 100 से भी ज्यादा वर्कर मौजूद है। अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में सीबीआई ने नोटिस जारी किया गया था।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं, जिसके मद्देनजर यहां सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है।
NEWS SOURCE : punjabkesari