रक्षक मातृभूमि के एवम् मेंहदी लगाऊं किस नाम की , दो फिल्मों की शूटिंग प्रारंभ
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) मुंबई । तलोजा स्थित गुप्ता फार्म हाउस में 15 अप्रैल से दो फिल्मों की शूटिंग का विधिवत पूजा पाठ के बाद शुभारंभ किया गया। अविनाश पांडेय फिल्म्स के बैनर तले बन रही इन फिल्मों के प्रेजेंटर कृष्ण गिरीश फिल्म्स है। फिल्म के मुहूर्त के लिए विशिष्ठ अतिथि के रूप में मैं स्वयं मामेंद्र कुमार शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार एवम् फिल्म निर्माता) उपस्थित रहा।
मैने एवम् गिरीश शर्मा ने नारियल तोड़कर शूटिंग की शुरूवात की। इन फिल्मों के निर्माता अविनाश पांडे एवम् निर्देशक प्रकाश आनंद एवम् नवजोत पोद्दार है। लेखक एवम् सह निर्देशक किशन उपाध्याय हैं। फिल्मों के हीरो प्रेम सिंह, दीपक दिलदार एवम् विमल पांडे हैं तथा हीरोइन माही सागर एवम् सोनी सिंह , मिरदालनी दूबे है ।अन्य कलाकार देव सिंह, नीलम पांडे, दीपक सिंह एवम् गिरीश शर्मा है। सह निर्देशक सत्या दूबे, करिश्मा (परी) है। डी ओ पी ओम मिश्रा है।