गौतम पराग बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। युवा कांग्रेस नेता गौतम पराग को युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से युवा कांग्रेसियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। अपनी नियुक्ति पर गौतम पराग ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिवांशु बुद्धिराजा, हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सीबी चौहान, सह प्रभारी सत्यवान गहलौत सहित अन्य युवा कांग्रेसी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करते हुए
अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश प्रदेश के युवा राहुल गांधी की नीतियों में अपनी आस्था जता रहे है और उनके कार्यो की जमकर प्रशंसा कर रहे है। गौतम पराग ने कहा कि भाजपा ने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है, जोकि लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना बात रखता है उसका मुंह ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स के माध्यम से बंद कर दिया जाता है।