‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड समारोह 2023’ का आयोजन 4 मई को

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) मुंबई।  भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की स्मृति में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान आगामी 4 मई को अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड समारोह 2023’ का चौथी बार आयोजन करने जा रहे हैं। इस अवार्ड समारोह में सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ समाज सेवा से जुड़े शख़्सियतों को भी सम्मानित किया जाएगा।डॉ कृष्णा चौहान न केवल बतौर फिल्म निर्देशक व समाज सेवक कर्मपथ पर अग्रसर हैं

बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी के रूप में जाने जाते हैं। डॉ कृष्णा चौहान अपने फाउंडेशन के बैैैनर तले कई अवार्ड्स शो का आयोजन करते हैं। ‘केसीएफ’ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड और लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन सन 2019 से किया जा रहा है। डॉ कृष्णा चौहान अपनी नवीनतम हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय