Faridabad : ह्यूमन लिगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्थान के तत्वाधान में इलाइट फ्लोर सोसाइटी सेक्टर 85 ग्रेटर फरीदाबाद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर , जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मी सम्मान समारोह मनाया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्यकर्मी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा भाजपा नेता जिला फ़रीदाबाद सुधीर नागर ने किया।
100 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
कार्यक्रम में 100 से अधिक रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके आवश्यकता अनुसार दवा वितरित की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में ह्रदय रोग, किडनी रोग विशेषज्ञ, स्पाइन रोग, जनरल फिजिशियन, बीपी शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी जांच के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर रोहित गुप्ता न्यूरोलॉजिस्ट जी ने कहा- कि हम फ़रीदाबाद के अंदर स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से विभिन्न ऐसे स्थानों जहा आवश्यकता समझ आ रही है वहां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉक्टर रोहित गुप्ता ने कहा- कि संस्था के साथ मिल कर इस प्रकार के निःशुल्क शिविर का आयोजन मिल कर हम लोग करते रहेते है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं की आधार इस तरहे के कैम्प करके हमें बहुत सुखद अनुभूति होती हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर ऋषि गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट ने कहा कि समाज में ऐसे सकारात्मक सोच और काम करने के लिए निश्चित तौर पर ह्यूमन लिगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल संस्थान पिंकी राष्ट्रीय सह सचिव और उसकी महासचिव राधिका बहल जी धन्यवाद की पात्र हैं कि इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य लगातार कर रही हैं हम सब को भी इस प्रकार के कामों में उनका सहयोग करना चाहिए और समाज में अच्छे काम करने के नए आयाम सोचने चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा भाजपा नेता सुधीर नागर अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के लिए श्रीमती राधिका बहल जी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और निश्चित तौर पर उनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ हम सभी क्षेत्र वासियों के लिए लाभकारी होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकॉर्ड हॉस्पिटल की विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. ऋषि गुप्ता, डॉ राकेश, डॉ अंजलि, डॉ गौरव सहित भारी संख्या में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य आम जनमानस उपस्थित रहे।