सोनी स्कूल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज):  डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वाथ्य जांच शिविर लगाया गया। यह कैंप समाजसेवी सी.ए. अजीत पटवा, सचिन तवर, व भुवन चतुर्वेदी के सौजन्य से लगाया गया। इस कैंप में लगभग 282 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। “केवल प्रेम” आंखो के अस्पताल द्वारा आंखो की जांच, दवाई, व चश्मे निशुल्क दिए गए। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुने हुए लोगो के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे, इस कैंप में लगभग 174 लोगो को चश्मे व 15 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन चयनित किया गया। A2Z होम पेशेंट केयर व एस.एस.बी हॉस्पिटल की टीम द्वारा ई.सी.जी, बीपी, शुगर की जांच मुफ्त की गई व दिल की, हाडियो की, व पूरे शरीर की जांच अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मुफ्त की गई। इस स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अमित जैन ने बतायाl

 

कि हमारा स्कूल स्लम बस्ती में है, यहां पर लोग समय व पैसे के अभाव में अपने शरीर की जांच नहीं करवा पाते इससे उन्हें तब पता चलता है जब कोई बीमारी बड़ा रूप ले चुकी होती है। इस तरह के कैंपों से, इस तरह की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कैंप के अंत में आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया, इसमें मुख्य रूप से सी.ए. अजीत पटवा, सचिन तवर, भुवन चतुर्वेदी वेदी, सुनील यादव, कनिका, भगवान सिंह, निर्वतमान पार्षद मनवीर भड़ाना, मोंटू, इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पद अधिकारी डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ तरुण अरोड़ा, भोपेंद्र श्योराण, रामबीर भड़ाना, डॉ मनसा पासवान, आदि थे।