नेहा राज और चांदनी मेहता का भोजपुरी लोकगीत ‘साबुन गमकऊवा’ हुआ रिलीज

Spread This

भोजपुरी जगत में सुपर सिंगर नेहा राज ने अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके गानों का इंतजार आज भोजपुरी दर्शकों के अलावा गैर भोजपुरी दर्शक भी करने लगे हैं. बहुत ही कम समय में नेहा राज ने इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल कर लिया है. आज इनके गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना ‘साबुन गमकऊवा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. गाने में अभिनेत्री चांदनी मेहता नजर आ रही हैं.

लिंकः https://youtu.be/XJV–7E30cM

गाने में चांदनी अपने खास अंदाज से सभी का मनमोह ले रही हैं. गाने में चांदनी कहती हुई नजर आ रहे है कि ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से…ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से…लस लस कर देह पूर्वी बयरिया से…ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से…ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से…शेम्पू लिया द पूरे माथवा में ढील हो.. बड़ी खजुवाला काम करे न अकील हो….जदी प्यार होई तोहरो महरिया से…। वही इसमें खुशी ने हरे रंग की लहंगा चोली में कमाल कर दिया है इसमें उनके डांस मूव्स बेहद ही गजब के लग रहे हैं. उसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं. आने वाले समय में चांदनी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली हैं. वहीं नेहा राज इंडस्ट्री की सुपरसिंगर बन गईं हैं. इसमें चांदनी की परफॉर्मेंस एक मेच्युर कलाकार की तरह दिखाई दे रही है. गाने में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं, वहीं गाने के बीच-बीच मे नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही हैं.

 

दोनों के इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को बड़े ही सादगी भरे अंदाज में फिल्माया है, जिसमें बहुत सारे बैक ग्राउंड डांसरों का भी उपयोग किया गया है.गाने जहां चांदनी की मासूमियत नजर आ रही है, तो वही उनके एक्सप्रेसशन कमाल धमाल दिख रहे हैं. इसका फिल्मांकन भी एक दम जबर्दस्त है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘साबुन गमकऊवा’ की सिंगर नेहा राज हैं. इसके लेखक अभिषेक भोजपुरिया है, वही इसका संगीत नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसके कोरियोग्राफर सनी सोनकर हैं. एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.