आशा कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में मानव जनहित एकता परिषद के तत्वाधान में केवल प्रेम आंख अस्पताल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद, 17 अप्रैल। संजय कालोनी सैक्टर-22 स्थित आशा कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में मानव जनहित एकता परिषद के तत्वाधान में केवल प्रेम आंख अस्पताल फरीदाबाद के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशा कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन राजेश मदान ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। शिविर में निशुल्क लगभग 180 लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर में लोगों को निशुल्क चश्में व दवाइयां भी वितरित की गई जबकि 15 मरीजों को आंखों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए केवल प्रेम आंखों के अस्पताल फरीदाबाद में भेजा गया। निशुल्क दांतो का शिविर का भी आयोजन किया गया

जिसमें लगभग 50 लोगों ने अपने दांतो की जांच कराई केएमसी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी की जांच की गई। मानव जनहित एकता परिषद के सचिन तंवर ने कहां की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को इस तरह के कैंपों का आयोजन करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। शिक्षाविद् राजेश मदान ने बताया कि अभिभावक एवं आसपास के कमजोर वर्ग के लागों के लिए ऐसे कार्यक्रम किये जाते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को कैंप लाभ मिल सके। जांच शिविर में मुख्य रूप से सुरेंद्र शर्मा बबली, सुनील यादव, संजीव कुशवाहा, रतन लाल चौधरी, युधिष्ठर शर्मा, ललित शर्मा, विनोद शर्मा, मनोज कोली, रवि सोनी, गुरचरण डोरा, संगीता नेगी, दिवाकर शर्मा, अवधेश कुमार ओझा, सरदार मनजीत सिंह, अशोक तंवर आदि लोग उपस्थित थे।