फरीदाबाद के लाखों लोग सुनेंगे मोदी जी की 100 वीं मन की बात : कृष्णपाल गुर्जर

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : जनता का मोदी के प्रति और मोदी का देश की जनता के प्रति एक भरोसेमंद और भावनात्मक रिश्ता : कृष्णपाल गुर्जर 28 अप्रैल, फरीदाबाद । देश की जनता मोदी पर विश्वास करती है मोदी जी का अनुशरण करती है । जनता का मोदी के प्रति और मोदी का देश की जनता के प्रति एक भरोसेमंद और भावनात्मक रिश्ता है । मोदी के मन की बात से देश के करोड़ों लोगों को गाइडेंस मिलती है जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ है । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल कमल पर आयोजित फ़रीदाबाद लोकसभा की बैठक में यह कहा ।

भाजपा फ़रीदाबाद लोकसभा की आज एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे इस रविवार, 30 अप्रैल को होने वाली मोदी जी की 100 वीं मन की बात कार्यक्रम पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विस्तृत चर्चा की । बैठक में फ़रीदाबाद ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पलवल ज़िला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर.एन सिंह, नगर निगम फ़रीदाबाद की निवर्तमान महापौर सुमन बाला, स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक देवेंद्र चौधरी, उप महापौर मनमोहन गर्ग, फ़रीदाबाद ज़िला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, हथीन नगरपालिका चेयरमैन सुमित, नगर परिषद पलवल चेयरमैन डॉक्टर यशपाल, ज़िला परिषद चेयरमैन मनोज रावत, होडल नगर परिषद चेयरमेन शीशपाल खडन, वाइस चेयरमेन, ब्लॉक समिति चेयरमेन, ज़िला पार्षद, फ़रीदाबाद नगर निगम के निवर्तमान पार्षद, नगर परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्य, ज़िला परिषद पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, ज़िला विस्तारक मनजीत जांगड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल नागर, पंकज रामपाल, ज़िला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, सह प्रमुख राज मदान और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

 

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात के माध्यम से दूर दराज़ की छोटी-छोटी सामाजिक और सेवा की बातों और घटनाओं को साँझा करते हैं ताकि देश व समाज के लोग भी उनसे प्रेरित हो सकें । मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है और देशवासी हर महीने मन की बात सुनकर उनकी बात अपने जीवन में उतारते हैं जिससे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है । केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोकसभा फ़रीदाबाद के निवासियों से आह्वान किया कि रविवार, 30 अप्रैल सुबह 11.00 बजे हर घर पर मोदी की मन की बात सुनी जाए और फ़रीदाबाद लोकसभा के जन प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता भी अपने अपने बूथ पर जनता के साथ मन की बात अवश्य सुने ।

 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा के सभी बूथों पर मन की बात सुनी जाएगी । लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं में 900 जगहों पर मोदी जी की 100वी मन की बात के उपलक्ष्य पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जहां कार्यकर्ता और जनता प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सुनेंगे । गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ज़िला फरीदाबाद और पलवल द्वारा जिला संयोजक और मंडल संयोजक के अलावा बूथ स्तर पर 900 से ज्यादा संयोजक नियुक्त किये गए हैं । भाजपा फरीदाबाद के वरिष्ठ नेता मंत्री, विधायक, प्रदेश जिला और मंडल पदाधिकारी, पार्षद व चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने-अपने बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ भाग लेंगें । इसके अलावा मोर्चों और प्रकोष्ठों द्वारा भी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । भाजपा पलवल के ज़िला अध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया ने कहा कि मोदी की 100 वीं मन की बात के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है । मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्त्ता बड़े मनोयोग से सुनते हैं और इससे उनके अन्दर सेवा भाव और देश प्रेम की भावना का संचार होता है एवं भाजपा कार्यकर्त्ता पूर्ण निष्ठां, लगन और मेहनत से समाज व देश सेवा के लिए तत्पर रहता है ।

 

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान किया । बूथ कार्यक्रमों के अलावा मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यम से भी मोदी की मन की बात को लोगों द्वारा सुना जायेगा । फरीदाबाद के लाखों लोग मोदी की 100 वीं मन की बात को अलग-अलग माध्यमों से सुनेंगे । फ़रीदाबाद आई टी व सोशल मीडिया संयोजक अमित मिश्रा और सोशल मीडिया टीम ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को 100 वीं मन की बात के विषय में डिजिटल जानकारी दी । मन की बात सुनते हुए फ़ोटो और विडियो भाजपा सरल पोर्टल और मोदी ऐप पर कैसे डालने हैं, इस विषय पर उनसे जानकारी साँझा की और सरल व मोदी ऐप की विस्तृत जानकारी दी ।