सड़क दुर्घटना में कमी लाने व ट्रैफिक सुधार के लिए पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों एवं आरटीओ, एमसीएफ,एनएचएआई, एफएमडीए, स्मार्ट सिटी कि इंजीनियर के साथ ली मीटिंग

Spread This
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने आज ज्वाइंट कमिश्नर श्री ओपी नरवाल, एमसीएफ कमिश्नर श्री जितेंद्र दहिया,प्रशासक, एचएसवीपी, फरीदाबाद और अतिरिक्त निदेशक, शहरी एस्टेट, फरीदाबाद गरिमा मित्तल, डीसीपी मुख्यालय श्री हेमेन्द्र कुमार मीणा, डीसीपी ट्रैफिक श्री अमित यशवर्धन, डीसीपी सेन्ट्रल बल्लबगढ़ मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वशिष्ट के कार्यालय में एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एसीपी मुनीष सहगल के साथ आरटीओ ,एमसीएफ,एनएचएआई, एफएमडीए, और स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रोड जाम, रेड लाईट, पेटोलिंग, रोड क्रॉस , रॉग पार्किंग, रॉन्ग साईड ड्राईविंग के संबंध में यातायात सुधारों को लेकर मीटिंग ली। ट्रैफिक पुलिस तथा रोड सेफ्टी अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों, वाहन चालकों, ऑटो यूनियन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दे रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने यातायात से संबधित सभी अधिकारियो को निर्देश दिए है कि वार्ष के मौसम से आने से पहले ही सभी सडक यातायात के लिए सुरक्षित बनाए। नेशनल हाईवे 19 के फुटपाथ पर लगी एन एच ए आई के अधिकारी जोशी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए रोड पर लगी ग्रिलो को और ऊंचा किया जाएगा ताकि लोग फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। रोड पर लगी ग्रिल की मरम्मत की जाएगी। फरीदाबाद एमसीएफ अधिकारी जितेंद्र दहिया ने रोड पर भरे हुए पानी के निवारण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को यातायात में परेशानी झेलनी नहीं पड़े।

 

इसमें मुख्य रूप से नीलम फ्लाईओवर पर इकट्ठे हो रहे पानी के मामले पर जोर दिया गया है। रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं का निवारण किया जाएगा जिनके कारण रोड पर एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। साथ में शहर में पार्किंग को लेकर हो रही समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। अवैध रूप से की जा रही पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की तरफ से वाईएमसीए चौक के पास रोड पर लगे खंबे को हटाने की बात कही गई है। पुलिस की तरफ से इस बैठक में एनएचपीसी रेलवे अंडरपास, मेवला महाराजपुर व ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास, विजय सेल्स, बड़खल चौक, मैगपाई, अजरौंदा, बाटा चौक, वाईएमसीए, गुड ईयर, सोहना चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, जेसीबी चौक, सेक्टर 58 चौक, झाड़सेटली, सीकरी चौक, 25/55 चौक व प्याली से हार्डवेयर रोड सहित 12 स्थानों को ब्लैक पॉइंट चिन्हित किया गया। जिम के निवारण के लिए एनएचएआई के द्वारा जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। रोड पर यातायात बाधित वाले स्थानों पर यू टर्न बनाया जाएगा ताकि यातायात को सुगम किया जा सके।

 

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा समस्याओं के निपटारे के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। इस बैठक में एनएचपीसी रेलवे अंडरपास, मेवला महाराजपुर व ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास, विजय सेल्स, बड़खल चौक, मैगपाई, अजरौंदा, बाटा चौक, वाईएमसीए, गुड ईयर, सोहना चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, जेसीबी चौक, सेक्टर 58 चौक, झाड़सेटली, सीकरी चौक, 25/55 चौक व प्याली से हार्डवेयर रोड जहां पर बारिश के समय में बहुत अधिक जलभराव होता है और इससे आमजन को बहुत सारी सुविधाओं का सामना करना पड़ता है।