बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने अपनी मातृशक्ति के साथ मिलकर मदर्स डे मनाया
faridabad: बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की महिला टीम ने अहिर वाडा की मातृशक्ति के साथ मिलकर मदर्स डे बनाया ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव का कहना है कि हम चाहे बाहर कितना भी लोगों का ख्याल रख ले चाहे बाहर कितने भी अच्छे काम कर ले लेकिन जब तक हम अपने घर में अपने मां बाप का ध्यान नहीं रख पाते तब तक बाहर जाकर काम करने का कोई फायदा नहीं है। शुरुआत हमेशा खुद से होनी चाहिए हमारे घर से होनी चाहिए अगर हम अपने बच्चों में, अपने घर परिवार मे अच्छे संस्कार नहीं देते हैं तो हम एक अच्छे समाज का निर्माण भी नहीं कर सकते मां का स्थान सब से पहला होता है इसलिए ही मां हमेशा से पूजनीय होती है
यही सोच रखते हुए आज बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने अपनी महिला टीम के साथ मिलकर बल्लभगढ़ अहीर वाडे सभी माताओं का सम्मान करते हुए सभी माताओं को भेट स्वरूप फल और धूपबत्ती बांटे साथ ही सभी माताओं का आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव, हिमांशी यादव, अनिता यादव, श्रीमती कांता माजी और अहीर वाडे की मातृशक्ति शामिल रही