जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भूले बिसरे स्वतंत्रता सैनानियों को क्रांति चक्र अवॉर्ड देने पहुंचे विधायक राजेश नागर
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश की आजादी में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने वाले शहीदों को ढूंढकर उन्हें सम्मानित करने का प्रयास बहुत ही अच्छा है और इसके लिए गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट प्रशंसा का पात्र है। नागर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ट्रस्ट द्वारा आयोजित क्रांति चक्र अवॉर्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां अमर शहीदों के परिजनों से कहा कि आप भारत की गोल्डन पीढ़ी हो जिन्हें उनके परिजनों के बलिदान से आाजादी प्राप्त हुई है। यह अवसर भी सभी को प्राप्त नहीं हो सका है। नागर ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में अनेकों अनेक लोगों ने संघर्ष किया। किसी ने जेल तो किसी को गोलियां मिलीं। किसी ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया। ऐसे में जब हमें आजादी मिली तो सबसे पहले भारत को एक बनाए रखते हुए आगे बढऩा था।
ऐसे में तत्कालीन सरकारों, प्रशासन या अन्य कारणों से बहुत से लोग रह गए, जिन्हें उनकी शहीदों वाली पहचान भी नहीं मिल सकी। आज यह काम गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट कर रहा है। जो कि सराहनीय कार्य है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश के शहीदों का सम्मान करना भी एक बहुत बड़ी देशसेवा ही कहलाएगी। इससे पहले यहां मेरठ के अमर शहीद गुर्जर धन सिंह कोतवाल के गांव से चली क्रांति यात्रा का यहां स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। जहां हजारों की संख्या में अमर शहीदों के परिजन पहले से उपस्थित थे। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर मशहूर एक्टिविस्ट हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी लोगों में खूब जोश भरा। कार्यक्रम में सांसद रमेश बिधूड़ी, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर एवं ट्रस्ट के रोमी भाटी, जगदीश लोहिया, रणदीप चौहान, पवन नागर, पूनम लोहिया, जगमोहन भड़ाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।