शुभी शर्मा, मुन्ना लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बहु बनल बेटी’ रिलीज को तैयार, जल्द ही आउट होगा फर्स्ट लुक

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिंगर एक्टर मुन्ना लाल यादव जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं और उनका साथ दे रही हैं भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा शुभी शर्मा। जी हाँ! संकटमोचन एंटरटेंमेंट प्रा.लि. एवं एजीएमपी प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘बहु बनल बेटी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य जी फोकस स्टूडियो में मुंबई में पूरा कर लिया गया है, यह फिल्म रिलीज के  लिए तैयार है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में शुभी शर्मा और मुन्ना लाल यादव हैं। उनकी फ्रेश जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है। सम्पूर्ण पारिवारिक और सामाजिक भोजपुरी फिल्म ‘बहु बनल बेटी’ के लेखक और निर्माता विंध्या शुक्ला हैं। निर्देशक दिनेश चन्द्र मिश्रा हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म की मेकिंग किया है। सह निर्देशक विक्रांत मिश्रा, डीपी पाण्डेय हैं। छायांकन राकेश तिवारी ने किया है।

संगीतकार अमन श्लोक हैं, जिन्होंने बहुत ही मधुर और सभी को सुनने लायक संगीत बनाया है। फाइट मास्टर दिलीप यादव हैं। प्रोडक्शन डिजाइनर गीता तिवारी, नृत्य निर्देशक अजय माईकल, सहायक निर्माता नरेश ठाकुर, प्रोडक्शन कंट्रोलर शेखर यादव, प्रोडक्शन मैनेजर संदीप मिश्रा हैं। मेकअप याशिका का है। इस फिल्म की एडिटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन जी फोकस स्टूडियो में किया गया है। फिल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार शुभी शर्मा, मुन्ना लाल यादव, कृष्णा पांडेय, विंध्या शुक्ला, नीलम पांडेय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश पेंटर, राज पटवा, रीना महाराज, गौतम पांडेय, जांहवी, अंजू चौधरी आदि हैं।

 

 

गौरतलब है कि फिल्म के लेखक व निर्माता विंध्या शुक्ला ने बताया कि हमारी फ़िल्म ‘बहु बनल बेटी’ दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश देने का भी कार्य करेगी। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों व समाज को ध्यान में रखकर बनाई गई है। सास-बहू के दिल छू लेने वाले रिश्ते को इस फिल्म में दिखाया गया है, जोकि संदेशपरक है। फिल्म के निर्देशक दिनेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस फिल्म में सास और बहू के बीच लड़ाई नहीं माँ और बेटी जैसे स्नेहपूर्ण रिश्ते को दिखाया गया है, जोकि दिल को छू लेने वाला है। हमने पारिवारिक, सामाजिक फिल्म बनाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।