पहली गुरु मां ही होती है: दीपिका सिंह

Spread This

फरीदाबाद : सेंट माइकल स्कूल द्वारा मदर्स डे के अवसर पर होटल डिलाइट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी परस्पर सहयोग कर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री एवं (दीया और बाती की फेम आईपीएस संध्या राठी) दीपिका सिंह मौजूद रही। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों और अभिभावकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पहली गुरु मां ही होती है, मदर्स डे हमारी संस्कृति दैनिक जीवन में हर पल मां का आशीर्वाद अति आवश्यक होता है। जिन बच्चों को ममता मां के द्वारा नहीं मिलती है। वह अपने आप को सम्पूर्ण संपत्ति होने के बावजूद भी असहाय महसूस करते हैं। इसलिए सभी बच्चों को वह समाज के सभी लोगों को मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए राष्ट्र के विकास में सहयोग देना चाहिए।

सेंट माइकल स्कूल इन सब व्यवस्थाओं को परिपूर्ण तरीके से लागू करती है, जो यहां आज देखने को मिल रहा है। मुख्य अतिथि दीपिका सिंह ने स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका गुलाटी एवं सभी टीचर्स की भव्य कार्यक्रम के लिए सभी के सराहना की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल मोनिका गुलाटी ने आधी आबादी मातृशक्ति के बिना यह संसार अधूरा है इसलिए मातृशक्ति का अभिनंदन करना अति आवश्यक है। आए हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अध्यापिका मोनिका गुलाटी तथा मुख्य अतिथि दीपिका सिंह ने सभी विजेता माताओं को ट्रॉफी, ईनाम तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों, अभिभावकों व अन्य स्टाफ ने सेल्फियां व फोटो खिंचवाई।