वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आया भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी का नया गाना ‘जगले नु जगले होला’, दिखी चिंटू और शहर की केमेस्ट्री
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और एक्ट्रेस सहर अफशा का गाना ‘जगले नु जगले होला’ यूट्यूब पर आ चुका है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना प्रदीप पांडेय चिंटू, सहर अफशा के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘खिलाड़ी’ का गाना है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को मधुर आवाज में सिंगर विजय चौहान और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने में सुनहरी पिंक साड़ी पहने सहर अफशा हुश्न की अदा की बिजली गिरा रही हैं तो वहीं चिंटू कोट-पैंट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। गाने के वीडियो में सहर अफशा कहती है चिंटू से कि ‘जब से प्यार भईल बा ए सजन, दिन रात होला बड़ा गजन… तोहरा ऊपर लागता ना भईल असरवा… तो प्रदीप पांडेय चिंटू कहते हैं कि ‘जगले नु जगले होला धनि हमरो भिनसरवा, जहिया से गाल चुमलू, तू ओढा के अचरवा…’ इस गाने का पिक्चराइजेशन कई मनोरम वादियों में किया गया है। दोनों स्टार का डांस मूमेंट काफी शानदार दिख रहा है, जो मन मोह लेता है। इस गाने को लिखा है स्व० श्याम देहाती ने, जिसे मधुर संगीत दिया है ओम झा ने।
लिंकः https://youtu.be/Hnpzu79LIgs
जिओ सिनेमा प्रस्तुत बहुत ही कमाल, धमाल और मसालेदार फ़िल्म ‘खिलाड़ी’ का ट्रेलर भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है
कि इंडिया और लंदन के भव्य लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है। ट्रेलर से यह भी पता चल रहा है कि कई सामाजिक मुद्दों को फिल्म में दिखाया गया है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनमें संदेश भी दिया जाने की पहल की गई है। ट्रेलर में चिंटू का डैसिंग लुक, रोमांटिक और फाइट मूड हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। एक्ट्रेस सहर अफशा ने अपने हुश्न का जादू चलाते हुए गजब का परफॉर्मेंस किया है। यह प्यार, मोहब्बत, रोमांस, रोमांच, मारधाड़ से भरपूर फैमली ड्रामा फ़िल्म है। इस फिल्म की फ्री स्ट्रीमिंग 4 जून से जिओ सिनेमा पर की जाएगी। इस फिल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘खिलाड़ी’ के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा हैं। फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। यह फिल्म फुल इंटरटेनिंग है। इसके गीत-संगीत भी काफी मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगी और दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी।