फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अग्निशामक ना होने पर 113 वाहन चालकों के चालान काटकर लगाया 56500 रुपए का जुर्माना
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने अग्निशामक ना वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 113 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। अभियान के दौरान कुल 1243 वाहन के चालान किए गए जिसमें अंडर एज ड्राइविंग,नो एंट्री, रॉन्ग लेन तथा रॉन्ग साइड, ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि के चालान किए गए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने अग्निशामक ना होने को लेकर अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत ड्राइव करने वाले वाहन के अन्दर आग लगने पर बचाव के लिए अग्निशामक ना होने पर वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत फरीदाबाद में 113 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। अग्निशामक ना होने पर वाहन चालको पर 500 रुपए का चालान है। इस प्रकार 113 वाहनों के चालान करके 56500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान वाहनों चालकों को समझाया भी जा रहा है कि दुर्घटना कभी कही भी हो सकती है। परंतु फिर भी लोग लापरवाही बरते कर दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। अभियान के दौरान 1243 चालान कर 1425500 रुपए का जुर्माना किया है। वाहन चालको को अभियान के दौरान अग्निशामक ना होने के साथ साथ अन्य ट्रैफिक नियमों की जनकारी भी दी गई है।
पुलिस प्रवक्ता।