फरीदाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1461 वाहन चालकों के चालान काटकर लगाया 13.87 लाख रुपए का जुर्माना
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 1461 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत कल 1461 ट्रैफिक चालान करके फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर 13.87 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है कि वह यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि वाहन से यात्रा करते समय यात्रियों की सुरक्षा के लिए जो नियम बनाए गए हैं वह सभी के लिए फायदेमंद है और उनका पालन करके आप सुरक्षित अपने अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
उक्त नियमों के तहत मुख्यतः सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, सीट या बेल्ट का उपयोग करना, तय गति सीमा में वाहन चलाना, रेड लाइट जंप न करना, गलत दिशा या लेन में वाहन न चलाना, अधिक सवारी न बिठाना इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही सभी यात्रियों से अनुरोध है कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं क्योंकि इससे शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है और वाहन चालक का अपनी गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रहता और वह दूसरी गाड़ी या डिवाइडर में टक्कर मारकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता।