मशहूर सिंगर शारदा का निधन
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) मुंबई। 60 और 70 के दशक की मशहूर सिंगर व म्यूजिक कंपोजर शारदा राजन आयंगर ने 14 जून को 86 साल की उम्र में कैंसर की वज़ह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 25 अक्टूबर 1937 को शारदा का जन्म तमिलनाडु के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके फिल्मी करियर का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग साल 1966 में आई फिल्म ‘सूरज’ का गाना ‘तितली उड़ी उड़ जो चली फूल ने कहा आजा मेरे पास …, तितली कहे मैं चली आकाश ….’ रहा। इस गाने के लिए शारदा खूब फेमस रही हैं। शारदा 1970 में आई फिल्म ‘जहां प्यार मिले’ के कैबरे सांग ‘बात जरा है आपस की…’ के लिए शारदा को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
शारदा ने मोहम्मद रफी, आशा भोसले, किशोर कुमार, यशुदास, मुकेश और सुमन कल्याणपुर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। उन्होंने वैजयंती माला, सायरा बानो, हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, मुमताज, रेखा और हेलेन जैसी टॉप एक्ट्रेसेस के लिए अपनी आवाज दी है। शारदा पहली इंडियन फीमेल सिंगर थीं जिन्होंने 1971 में अपना पॉप ऐल्बम ‘सिज़्ज़लर्स’ लॉन्च किया था। शारदा ने बॉ़लीवुड के अलावा तेलुगू, मराठी, इंग्लिश और गुजराती भाषाओं में भी गाया है। उनका ग़ज़ल ऐल्बम ‘अंदाज-ए-बयां’ साल 2007 में रिलीज हुई थी, जो मिर्जा ग़ालिब के पॉप्युलर ग़ज़ल पर बेस्ड थी। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय