योग दिवस पर गांव अटाली में मैराथन का किया जाएगा आयोजन : राजेश भाटी
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : अटाली गांव के बलिदानी संदीप सिंह खेल परिसर में सोमवार को हरियाणा आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय निशुल्क योग दिवस का आयोजन किया गया। योग शिविर में पतंजलि तहसील प्रभारी इंद्रजीत व योगाचार्य अजय शास्त्री ने लोगों को योग प्राणायाम कराया। उन्होंने कहा कि अटाली गांव के खेल परिसर में 21 जून बुधवार को योग दिवस मनाया जाएगा।
सभी ग्रामवासी सुबह पांच बजे खेल परिसर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। इस अवसर पर बच्चों की 400 मीटर दौड़, नौजवानों की 1600 मीटर दौड़ तथा अन्य दौड़ भी कराई जाएंगी। प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता प्रतिभागियों को उचित इनाम दिया जाएगा। पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी राजेश भाटी ने कहा कि करो योग, रहो निरो। योग हमारी प्राचीन धरोहर है। योग से बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में बदलाव करें और प्रतिदिन योग करें।