नशा युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए हैं बड़ा खतरा : पूर्व मंत्री विपुल गोयल
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ से युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर नीचे रवाना नशा मुक्त भारत व पानी एवं पर्यावरण बचाओ संकल्प एवं जन संदेश रथ यात्रा का शुभारम्भ स्वयं मनोहर लाल खट्टर ने 31 मई को किया था जो जिला झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, पलवल से होते हुए आज फरीदाबाद पहुँची जिसका पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नशा मुक्ति अभियान यात्रा को को हरी झंडी दिखाकर रेवाड़ी के लिए शुभकामनाओ सहित रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश में जल संकट तेजी के साथ बढ़ रहा है और देश के प्रधानमंत्री ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेकों नीतियां तैयार की हैं जिनके तहत जल को बचाने के लिए व जल संग्रह करने के लिए अलग-अलग स्कीम पुरे देश में चलाई जा रही हैं । जिसके बल पर हम पानी को बचा सकते हैं और आने वाला कल का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों को अधिक से पौधे लगाने का भी सन्देश दिया। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने जुलाई में पौधारोपण शुरू करने की भी बात कही।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की नशा समाज और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आज युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने के लिए इस प्रकार के जनसंदेश कार्यक्रम जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से दूर रहकर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें। पूर्व मंत्री ने कहा कि नशा जहर है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे खत्म कर देता है।
यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज एवं यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज,समाजसेवी रमेश सैनी ने कहा कि दुनिया पर्यावरण के प्रति गंभीर है,तो फिर हम गंभीर क्यों नही। जिसके तहत युवाओं को संकल्प दिलाया जा रहा है। पेड़ पौधे लगाए अधिक से अधिक लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह जनसंदेश अभियान एक दिन नही बल्कि 1 माह तक चलेगा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा नशे के प्रति सजग करने का काम करेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी पंडित वीके शास्त्री, रमेश सैनी, नरेश कुमार, सुमित कुमार, शुभम सैन, निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, पूर्व चैयरमेन पंडित मुकेश शास्त्री, पंडित सुरेन्द्र बबली, डीपी जैन, रमेश चंद शर्मा, जवाहर बंसल, बाबू खान, कमल सैनी, बशीर अहमद, नजर मोहम्मद, दीपक भारत स्वाभिमान, एदल सैनी, संजय मल्होत्रा, देवेंद्र बुढ़ेना, विनोद प्रधान हरी नगर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।