भाजपा की हिम्मत नहीं है शहर में रैली करने की : विजय प्रताप

Spread This

फरीदाबाद : कभी टोल को जज़िया कर कह वोट माँगने वाले भाजपा नेता अब गदपुरी टोल पर ही रैली कर रहे है। फ़रीदाबाद से सोहना गुड़गाँव पलवल दिल्ली कही जाओ या आओ तो टोल भरना पड़ता है। फिर भी जाम और जलभराव का सामना करते है। लोग बीजेपी सरकार में फ़रीदाबाद का हाल बुरा है। सब तरफ़ सड़के या तो टूटी पड़ी है या खुदी हुई है सीवर व्यवस्था भी ख़राब है। पीने के पानी की समस्या भी लोगो की परेशानी का सबब बन चुकी है इन्हें मालूम है। शहर में लोग इनका विरोध करेंगे इसलिए भाजपा साहस नहीं कर पायी शहर के अंदर रैली करने की इसलिए रैली हाईवे पर रखी है।

इनसे सवाल है की स्मार्ट सिटी में अब तक शहर का कितना प्रतिशत क्षेत्र पूरा हुआ है और पिछले 9 वर्षों में नगर निगम में 2 हज़ार करोड़ से ज़्यादा प्रति वर्ष बजट के हिसाब से 18 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा लगे है इसके अलावा विभिन्न विभागों एवं मदो से भी कई हज़ार करोड़ रुपये आये ही फिर भी फ़रीदाबाद के हालात इतने ख़राब है ये पैसा कहा गया। भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया नहर पर हज़ारो करोड़ ईडीसी आईडीसी सीएलयू खर्च वसूल करके भी वहाँ के हाल ख़स्ता है और तो और जो 24 नये गाँव नगर निगम में लिए है। उन गावो के हाल भी ख़राब कर दिये सफ़ाई तक नहीं हो रही उनकी ज़मीनों और बैंक बैलेंस पर सरकार की नज़र है। जनता की परेशानी दूर करने की इनकी कोई योजना नहीं है।