फरीदाबाद केभाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी जी का “मेरा बूथ सबसे मजबूत”
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीके “मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद” कार्यक्रम को जिला फरीदाबाद के सभीवरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथफरीदाबाद के सभी 20 मंडलों में सुना गया । केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिगांव विधानसभा के सराय मंडल स्थितसेक्टर 28 कार्यालय पर प्रदेश स्थानीय निकाय सह संयोजक और निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला,जितेन्द्र यादव, जिला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक अमित मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजबाला सरधाना,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्रयादव,डाटासंकलन विभाग जिला संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा,जिला संयोजक,जल संरक्षण विभाग मुकेश शर्मा और बूथ कार्यकर्त्ताओं के साथ सुना ।
जिला अध्यक्षगोपाल शर्मा ने अजरौंदा मंडल स्थित भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर “मेरा बूथसबसे मजबूत संवाद” कार्यक्रम को महाजनसंपर्क अभियान फरीदाबाद लोकसभा के सहसंयोजक सोहनपाल सिंह, जिला महामंत्री मूलचंदमित्तल, जिला विस्तारक मंजीत जांगड़ा,जिलासह मिडिया प्रमुख राज मदान, जिला प्रशिक्षणप्रमुख प्रवीण चौधरी,मनीष रावत,सत्येन्द्र दुग्गल,अश्वनी गुलाटी,आशा राणी,विष्णु शर्मा व अन्य कार्यकर्त्ताओं के साथसुना और बल्लभगढ़ मंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ईश्वरचंद गोयलके साथ मोदी जी के मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम को सुना। विधायक सीमात्रिखा ने बडखल मंडल के ब्लू बर्ड स्कूल एसजीएम नगर में मंडल अध्यक्ष सतेन्द्रपाण्डेय और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना और विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अजरौंदामंडल के सामुदायिक भवन सेक्टर 16 फरीदाबाद मेंमोदी जी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद’ कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल,मंडलअध्यक्ष कुलदीप साहनी व कार्यकर्ताओं के साथ सुना । गोपाल शर्मा ने बताया कि भाजपा के सभी वरिष्ठनेताओं, मंत्री, विधायक, जन प्रतिनिधियों और भाजपा के सभी प्रदेश,जिला और मंडल केकार्यकर्ताओं ने किसी ना किसी मंडल में आयोजित कार्यक्रम में मोदी जी के”मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद” अपने मंडल के बूथ पर बड़ी स्क्रीन लगाकरसुना गया ।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधनमंत्री मोदी जी के साथ राष्ट्रीयअध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थितरहे । इस कार्यकम में सम्पूर्ण भारत सेआये अल्पकालिक विस्तारक उपस्थित रहे, मोदी जी का “मेरा बूथ सबसे मजबूतसंवाद” पूरे देश में 10 लाख से ज्यादाकार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया । जिला अध्यक्षगोपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ संवादबहुत ही प्रेरणादायक और कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने वाला रहा । मोदी जी ने कहा किभाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए, सेवा भाव से होनी चाहिए । बूथ के अन्दर संघर्षकी जरुरत नहीं होती, सेवा ही एकमात्रमाध्यम है । बूथ के लोगों की सेवा करना ही बूथ को मजबूत करने का मंत्र है ।
देश केअलग अलग प्रदेशों से कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देते हुए माननीय प्रधानमंत्रीने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण और सेवा की राजनीति करती है ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियाँ देश के गरीब और मध्यम वर्ग कीजेब काटकर लाखों करोड़ों के घोटाले कर देश की गरीब जनता को लुटने का काम करती हैं ।उन्होंने कहा की विपक्षी दल भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी की भी एक गारंटी है किएक भी घोटालेबाज को बक्शा नहीं जायेगा । अगर अपने बेटे बेटी और परिवार का भला करनाहै तो सिर्फ भाजपा को वोट दें । आज भारत हमारे संस्कार अलग हैं, हमारे संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता दलसे पहले देश है । हमारा लक्ष्य किसी लाभार्थी को एक योजना का लाभ देना नहीं है,हमारा लक्ष्य saturationका है… शत-प्रतिशतकवरेज का है। हर सुविधा का लाभ… जिस भी सुविधा का उसको अधिकार है, उस सुविधा का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना हमारालक्ष्य है। जिसको घर मिल गया है तो देखिए कि क्या उसको मुद्रा योजना का लाभ मिलसकता है या नहीं, क्या उसके पासआयुष्मान कार्ड है या नहीं।
मोदी ने कहाकि ये सब भाजपा का बूथ कार्यकर्ता अगर दायित्व समझ कर करता है तो सरकार की योजनाओंका सही लाभ, सही लोगों को,सही समय पर मिल सकता है।हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमको गरीब को मुसीबतों से मुक्त करना है। यूनिफॉर्मसिविल कोड पर प्रश्न के जवाब में मोदी जी ने कहा कि भारत के मुसलमान भाई बहनों कोये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहेहैं। हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने काकाम हो रहा है। एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तोघर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरीव्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? राष्ट्रीयअध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के सबसे बड़े प्रशासकहैं…चीफ एग्जीक्यूटिव हैं लेकिन जब भी पार्टी की बात आती है तो आप कभी भी हमेंसमय देने से नहीं हिचकते। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जीकुशल प्रशासक भी हैं और संगठन के संगठक भी हैं।