गुर्जर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे जगबीर नागर : ललित नागर
फरीदाबाद : नीमका के पूर्व सरपंच जगबीर सिंह नागर के गुर्जर सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समूचे तिगांव क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह जिम्मेदारी मिलने पर उनके गांव नीमका में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने अपने साथियों के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनका मुंह मीठा कराकर उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। श्री नागर ने कहा कि जगबीर नागर के गुर्जर सभा के प्रदेशाध्यक्ष बनने से न केवल नीमका बल्कि पूरे चौरासी का नाम गौरवान्वित हुआ है और इस निर्णय से समाज के लोगों में खुशी की लहर है। ललित नागर ने कहा कि जगबीर सिंह एक मिलनसार एवं व्यक्तित्व के धनी है और गुर्जर सभा ने जो जिम्मेवारी इन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और समाज को एकजुट करने के साथ-साथ उनके हित में कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गांव नीमका के पूर्व सरपंच जगबीर सिंह नागर को गुर्जर सभा हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है, उन्हें तीन सालों के लिए यह जिम्मेवारी दी गई है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि जो जिम्मेवारी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें सौंपीं है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। इस अवसर पर चंदन सिंह सरपंच, मास्टर रति, चंदन नागर, कमल सिंह चंदेला, गंगाराम नर्वत, मदन चंदीला, चेयरमैन गजराज नागर, जयकरण नागर, सुनील नागर सहित समाज के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।