Govt नेहरु कॉलेज प्रेसीडेंट सन्नी बादल ने नई प्रिंसिपल रुचिरा खुल्लर का किया स्वागत
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज पंडित जवाहर लाल नेहरु कॉलेज में डॉक्टर रुचिरा खुल्लर को प्रिंसिपल नियुक्त होने पर एनएसयूआई से नेहरु कॉलेज प्रेसीडेंट सन्नी बादल ने जोरदार स्वागत किया साथ ही बताया कि आप मेरी इंग्लिश की लेक्चरार रही हैं औऱ मुझे आपसे बहोत कुछ सीखने को मिला है आप हमारी प्रेरणा हो और उम्मीद है कि जो वर्षों से पड़े लंबित काम है आप उन्हें जल्द ही पूरा करोगी इस दौरान सन्नी बादल ने सालो से लंबित पड़े कामो की मांग रखी कहा कि:
1. छात्राओं की सुरक्षा के लिए हमेशा पुलिस बल तैनात किया जाए। 2.कॉलेज की मूलभूत जैसे साफ ठंडे पानी पीने के कूलर, शौचालय की साफ सफाई, कई क्लास रूम मे ख़राब पंखे सुविधाओं मे सुधार लाया जाए। 3. जो बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी ने पांच साल पहले कंडम घोषित कर दी है उसके नीचे छात्रों को न पढ़ाए जाए कॉलेज मे जो नई बिल्डिंग बनने जा रही है उसके रुके हुए काम को जल्द से शुरू किया जाए। 4. हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो, महीने या हफ्ते मे एक दिन सीधा संवाद ऐसा भी हो कि छात्र अपने से जुड़ी समस्या को सीधा प्रचार्य के समक्ष रख सके।
5. कॉलेज थिएटर, एन.सी.सी, एन एस.एस, स्पोर्ट्स फ़ील्ड को बढ़ाबा दे और ऐसी प्रक्रिया तैयार की जाए कि अपनी मेहनत से छात्र अपनी अपनी फ़ील्ड मे स्टेट लेवल, नैशनल लेवल व इंटरनेशनल लेवल पर जाकर देश दुनिया मे अपना नाम, कर सकें। वहीं कॉलेज प्रचार्य रुचिरा खुल्लर ने सभी मांगो को ज्याज ठहराते हुए कहा कि मैं अपनी तरफ से कोशिश करूँगी की सही दिशा अच्छा काम हो सकें । जहाँ तक मैने अपने जीवन मे जितनी मेहनत व लग्न से नेहरु कॉलेज में तीसरे लेवल तक आई हूं पहले स्टूडेंट, फिर लेक्चरार उसके बाद प्रचार्य मुझे गर्व फील होता है कि मैने नेहरु कॉलेज से पढ़ाई की है। और इस कॉलेज से जिसने भी पढ़ाई की है उसी ने अपनी अपनी फ़ील्ड मे नाम कमाया है जैसे आप राजनीति फ़ील्ड को ही ले लीजिए पक्ष हो या विपक्ष माननीय सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, पृथला विधायक नयन पाल, बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव पूर्व विधायक ललित नागर, बल्लभगढ़ पूर्व विधायक शारदा राठौर, एन.आई.टी पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना,ये सभी नेहरु कॉलेज प्रेसीडेंट रहें हैं और आज बड़े होकर एम.एल.ए, एम.पी है और उसी तर्ज पर प्रेसीडेंट पद पर कार्यरत सन्नी बादल मेहनत कर रहे हैं मेरा आशीर्वाद है कि एक दिन सन्नी बादल बड़ा लीडर बनेगा और जब तक कॉलेज चुनाव नही होते सन्नी बादल रहेंगे प्रेसीडेंट।
साथ ही बिजनेसमैन व युवा कांग्रेस के युवा नेता धीरज भारद्वाज ने बधाई देते हुए कहा कि नेहरु कॉलेज के इतिहास मे पहली बार कोई जमीन से जुड़ी प्रचार्य आई है अब सब काम अच्छे होंगे इस मौके पर धीरज भारद्वाज, नैना तेवतिया, निक्की भड़ाना, सीमा जैन, ईशा मित्तल, प्रिया खटाना, प्रीति भारद्वाज, शालिनी मलिक, ऋतु सिंधु, दानिश कुमार, दीपक शर्मा मौजूद रहे।