हरियाणा में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी फ्री बिजली : धर्मवीर भड़ाना

Spread This
फरीदाबाद । बिजली के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि बिजली के बिलों में कई तरह के अनर्गल टैक्स लगाकर खट्टर सरकार जनता को लूट रही है । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में तो ₹8 से लेकर ₹30 तक प्रति यूनिट बिजली बेची जा रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में पंजाब में हमारी सरकार मुफ्त में बिजली दे रही है और अब हरियाणा की बारी है ।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी आंदोलन चलाकर हरियाणा की जनता को बताएगी कि खट्टर सरकार हरियाणा की जनता को बिजली के नाम पर किस तरह लूट रही है । धर्मवीर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हो रही है ना किसानों को उनकी फसलों के दाम दे पा रही है न बेरोजगारों को नौकरी दे पा रही है और ना ही कर्मचारियों को समय पर पेमेंट दे पा रही है । मोटा कर्ज लेकर सरकार खुद घी पी रही है । और इन के तमाम नेता अपनी तिजोरी भर रहे हैं जनता की फिक्र किसी को नहीं है ।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि जब नेताओं को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं मिल सकती । जब नेताओं को तमाम सरकारी सुविधाएं फ्री मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं । उन्होंने कहा हमारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार और पंजाब की भगवंत मान सरकार जनता को तमाम सुविधाएं फ्री दे रही है और घाटे में भी नहीं है जबकि हरियाणा सरकार की बात करें तो जनता को लूटने के बाद भी सरकार पर लाखों करोड़ का कर्ज है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर एक जनता को 24 घंटे बिजली फ्री दी जाएगी और दिल्ली की तरह किसी शिक्षा चिकित्सा भी मुफ्त दी जाएगी और सरकारी स्कूलों के हालात सुधारे जाएंगे ।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने कहा कि पार्टी हरियाणा की तीन करोड़ जनता को बताएगी कि खट्टर सरकार हरियाणा की जनता को किस तरफ लूट रही है । कभी परिवार पहचान पत्र के नाम पर तो कभी प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर प्रदेश में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं । जनता सरकारी दफ्तरों में चक्कर खा रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिकतर सरकारी कागज अधिकारी घर आकर खुद बनाते हैं जबकि हरियाणा में जनता को कई दिनों तक दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और जनता से वसूली भी की जाती है । उन्होंने कहा कि हाल में फरीदाबाद की एक विधायिका ने खुद खुलासा किया था कि प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर एक व्यक्ति से 32000 रूपये रिश्वत ली गई
इस मौके पर वार्ड नंबर 9 के भावी पार्षद मेहर चंद हरसाना ने कहा कि फरीदाबाद में बिजली आंदोलन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पहले घर घर जाएंगे और उसके बाद एक बड़ा आंदोलन होगा ।