क्राइम ब्रांच 17 ने मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले आरोपी को नशे के 25 इंजेक्शन सहित किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर सील
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी श्यामवीर व उनकी टीम ने अवैध नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार करके मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विशाल है जो बिहार का रहने वाला है और फिलहाल सेक्टर 55 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहा था जो सेक्टर 55 में स्थित मंगला मेडिकल स्टोर पर पिछले करीब 5-7 साल से सहायक के तौर पर काम करता है। 1 जुलाई को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को नशे के 25 इंजेक्शन सहित मेडिकल स्टोर से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल स्टोर का संचालक आरोपी सुभाष मंगला तभी से फरार चल रहा है
जिसकी तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को सेक्टर-58 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल को नशे के इंजेक्शन उसके मेडिकल स्टोर का संचालक सुभाष मंगला उपलब्ध करवाता था। उसने बताया कि मेडिकल संचालक द्वारा नशे के इंजेक्शन बेचने का काम करवाया जाता था। आरोपी विशाल को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ आज मेडिकल स्टोर पर पहुंची और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। स्टोर संचालक की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।