खट्टर सरकार सोती रही और लोगों के का सब कुछ पानी में बह गया : डा. सुशील गुप्ता
Faridabad : आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने शनिवार को फरीदाबाद में बाढ़ प्रभावित गांवों ददसिया, महावतपुर, बसंतपुर, रिवाजपुर, लालपुर, मंझावली, अकबरपुर सहित दर्जनों गांवों में दौरा करके बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात की वहीं जलस्तर का भी जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, राकेश भड़ाना, अमन गोयल, संतोष यादव, देवेंद्र टोंगर, जय भारत, नीलू चौधरी, संजय फौजी, सुरेंद्र गुप्ता, जवाहर फौजी, चौधरी चंद्रपाल, देवराज गौर, मुस्किन प्रधान, विजयपाल आदि मौजूद थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा जगह-जगह बाढ़ पीडि़तों के लिए आयोजित किए गए भंडारों में जाकर डा. सुशील गुप्ता ने लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की और उनका दुख बांटा।
डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों को बर्बाद कर दिया है, उनके मकान, खेत खलिहान और उनकी जमा पूंजी सब इस आपदा में खत्म हो गई है, प्रशासन व सरकार द्वारा जो सुविधाएं पीडि़तों को मुहैया करवाई जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर बाढ़ पीडि़त बहुत परेशान है, उन्हें न तो रहने के लिए ही सही व्यवस्था मिल पा रही और न ही खान-पान के लिए, सरकार व प्रशासन केवल कागजों में आंकड़ों की बाजीगरी कर लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से पीडि़त लोगों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद करेगी। डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार सोती रही और लोग का सब कुछ बाढ़ में बह गया, यह सरकार की नाकामी ही है
कि यमुना का पानी इतनी बड़ी तादाद में गांवों व कालोनियों में घुस गया और सरकार को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस आपदा में लोगों की हरसंभव मदद करें और जिनके मकान, खेत खलिहान व फसलें खराब हुई है, उन्हें उचित मुआवजा देकर फिर से बसाने का काम करे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी व लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा ने डा. सुशील गुप्ता को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी बाढ़ पीडि़तों की हरसंभव मदद कर रही है, खादय सामग्री वितरित करने के साथ-साथ लोगों की देखभाल करने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम बाढ़ पीडि़तों के लिए लगे शिविरों में जाकर समय-समय पर दौरा कर रही है।