पौधारोपण करके ही पर्यावरण को रखा जा सकता है शुद्ध : आदेश यादव
फरीदाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री आदेश यादव ने अपने जन्मदिवस पर एनआईटी स्थित लेजरवैली पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न किस्मों के सौ से अधिक पौधे रोपें और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखरेख का संकल्प लिया। इस मौके पर आदेश यादव ने कहा कि मौजदूा समय में पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर ही बेहतर किया जा सकता है क्योंकि पेड़-पौधों से जहां हमें आक्सीजन मिलते ही वहीं प्रकृति को सुंदर बनाए रखने में इनका अह्म योगदान होता है
इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने सूरजकुंड स्थित गोपाल गऊशाला में गायों को चारा खिलाया और उनकी सेवा की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा. आर.एन. सिंह, कविन्द्र चौधरी, मामचंद प्रधान ,राकेश खटाना बबलू भड़ाना ,अनिल राठी ,मनमीत कौर एडवोकेट, तरुण गर्ग, डॉ धर्मेंद्र सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।