ईलाज के लिए पश्चिम बंगाल से फरीदाबाद आई 65 वर्षीय महिला बिछडी परिजनों से, पुलिस चौकी आग्रसेन परिजनों को तलाश कर किया हवाले

Spread This
फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ प्रभारी की टीम अग्रसेन चौकी पुलिस टीम ने घर से लापता बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला 17 जुलाई को पुलिस चौकी अग्रसेन प्रभारी प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ गस्त पर अंबेडकर चौक मौजूद थे। गस्त के दौरान एक महिला करीब 65 साल रोती हुई मिली उस महिला से नाम पता पूछने पर उसकी भाषा अलग होने के कारण कुछ नहीं समझ पाए। लेकिन महिला भूखी थी जिसको चौकी में लेजाकर खाना खिलाया है। पुलिस टीम ने नाम पता ना मालूम के नाम से कंट्रोल रूम फरीदाबाद में सभी एसएचओ व प्रभारी चौकी को व्हाट्सएप मैसेज किया गया l
मिसिंग सैल में सूचना दी गई और महिला का मेडीकल करा कर वन स्टॉप सेंटर छोड़ा गया। वहा से पता चला की महिला बंगाली भाषा में बोलने समझ में आई बंगाली भाषा के व्यक्ति का पता करके पूछताछ कराए गए जो महिला का नाम पता बताया। पुलिस टीम ने गांव के प्रधान का मोबाइल नंबर पता करके प्रधान महिला के पति का पता करके इसकी सूचना पति को दी गई। महिला के पति ने सूचना अपने बेटे को दी जो फरीदाबाद के गांव में रहता है। जिसको तलाश करते हुए पुलिस टीम उसके पास पहुंची जो उनको साथ लेकर वन स्टॉप सेंटर गुमशुदा महिला से मिलाया गया जिन्होंने पहचान करके अपनी माता कि दुरुस्त पाया वा पूछताछ पर बताया कि वह शुगर की बीमारी से पीड़ित है।
जिसका ईलाज बल्लभगढ़ मानवता हॉस्पिटल से चल रहा है। महिला ईलाज के लिए आई थी तो वह आईएमटी में घूमने गई थी। वापसी में ऑटो में बैठकर अंबेडकर चौक पहुंच गई। महिला फरीदाबाद के संबंध में जादा कुछ नही जनती थी जिसके कारण वह भटक गई थी। चौकी प्रभारी व स्टाफ द्वारा परिवार का पता लगाकर महिला को परिवार जन के हवाले किया। परिजनो के द्वारा फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया