DJ Himanshu: कभी थे इंजीनियर फिर बने डीजे म्यूजिक कम्पोजर और हाल ही में एक्टिंग करते आए नज़र, गाना “Kudi Menu Kendi”

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) : इंजीनियरिंग पर हावी हुआ संगीत का फितूर, और बन गए डीजे-म्यूजिक कम्पोज़र : DJ Himanshu Mishra डीजे हिमांशु मिश्रा ने पंजाबी गाना कुड़ी मैनू कैंदी लॉन्च किया है, जो लोगों को पसंद आ रहा है। डीजे हिमांशु इसमें ट्रेक्सॉन और रैपर एविन के साथ ऐक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। यह ग्रूव नेक्सेस रिकॉर्ड्स पर रिलीज हुआ है। प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निवासी हिमांशु मिश्रा म्यूज़िक इंडस्ट्री का उभरता हुआ नाम हैं। कई सारे फेमस एल्बम में काम कर चुके डीजे हिमांशु मिश्रा ने पंजाबी गाना कुड़ी मैनू कैंदी लॉन्च किया है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।

डीजे हिमांशु इसमें ट्रेक्सॉन और रैपर एविन के साथ ऐक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। यह ग्रूव नेक्सेस रिकॉर्ड्स पर रिलीज हुआ है। वही अब हिमांशु जल्द ही एक इंटरनेशनल एल्बम में नजर आने वाले हैं। उन्होंने एक इंटरनेशनल के साथ टाईअप किया है। जिसका खुलासा वे अपने नए एलबम के साथ देंगे। अब हिंमाशु विदेशी कलाकारों के साथ देश का नाम रोहन करते हुए नजर आएंगे। पंजाबी हिट ‘कुड़ी मैनू केंदी’ लॉन्च करने वाले हिमांशु ने बताया कि पहले वह आंत्रेप्रेन्योर बनना चाहते थे। 14 साल तक टेक्नॉलजी फील्ड में काम करने के बाद 2012 में उन्हें खुद की म्यूजिक कंपनी शुरू करने का आइडिया आया। उन्होंने GrooveNexus नाम से यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज बनाया। बाद में निशांत मिश्रा और प्रभंजन देशपांडे के साथ मिलकर 2019 में म्यूजिक कंपनी शुरू कर दिया। माइकल जैकसन और बाबा सहगल को अपना आदर्श मानने वाले हिमांशु की तमन्ना डेविड गुएटा के साथ काम करने की है। उन्हें बचपन से ही इंडियन पॉप, पंजाबी और बॉलिवुड म्यूजिक का शौक है।

बाद में रॉक, मेटल, इलेक्ट्रॉनिक, ट्रांस म्यूजिक का भी शौक हो गया। वह कहते हैं कि गाना ‘कुड़ी मैनू केंदी’ युवा, प्यार और लापरवाह क्षणों का जश्न मनाता गाना है। चाहे आप किसी पार्टी में हों या सिर्फ संगीत का आनंद लेना चाह रहे हों, तो यह ट्रैक खुशी और उत्साह के साथ आपका मूड सेट करने के लिए काफी है। इस गाने के सिंगर ट्रैक्सन, रैपर एविन और गीतकार एविन हैं। इसकी रचना एविन और ट्रैक्सियन ने की है। संगीतकार ट्रैक्सियन हैं। गिटार रिदम कॉर्ड्स (मुकुल) और मिक्स एंड मास्टर ट्रैक्सियन हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में शैफाली, डीजे हिमांशु मिश्रा, ट्रैक्सन और एविन नजर आ रहे हैं। निर्देशक दिशांत अग्रवाल और निर्माता ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स हैं। डीओपी अभिषेक और लकी हैं।”